1597 चिन्हित, सिर्फ 776 दिव्यांगों को मिले उपकरण - 2 साल में लगाए 17 शिविर, आज भी भटक रहे कई हितग्राही

1597 identified, only 776 Divyang got equipment - 17 camps set up in 2 years, many wandering beneficiaries
1597 चिन्हित, सिर्फ 776 दिव्यांगों को मिले उपकरण - 2 साल में लगाए 17 शिविर, आज भी भटक रहे कई हितग्राही
1597 चिन्हित, सिर्फ 776 दिव्यांगों को मिले उपकरण - 2 साल में लगाए 17 शिविर, आज भी भटक रहे कई हितग्राही

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दिव्यांगजनों को सुविधाएँ देने का जमकर ढिंढोरा पीटा जाता है, लेकिन हकीकत में उन तक योजनाओं का लाभ पहुँच ही नहीं पाता। ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें 2 साल में 17 से ज्यादा शिविर लगाए गए और दिव्यांगजनों को उपकरण देने 1597 को चिन्हित भी कर लिया गया। जब उपकरण देने की बारी आई, तो सिर्फ 776 दिव्यांगों को ही उपकरण मिले। वहीं 821 से ज्यादा दिव्यांग वर्ष 2018 से अभी तक उपकरण पाने परेशान हैं, लेकिन उन तक उपकरण नहीं पहुँच रहे हैं। 
जिले में 23704 से ज्यादा दिव्यांगजन पंजीकृत हैं। इन दिव्यांगों को पेंशन के साथ ही अन्य सुविधाएँ सामाजिक न्याय विभाग द्वारा उपलब्ध कराने की बात की जाती है। विभाग के अनुसार पंजीकृत दिव्यांगों को 6 सौ रुपये हर माह पेंशन और व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, ट्रायसाइकिल सहित अन्य उपकरण दिए जाते हैं। दिव्यांग संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि वे सिर्फ हर बार दस्तावेज देते हैं, लेकिन उन्हें उपकरण और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं।
इनका कहना है
शासन से जो भी योजनाएँ आती हैं उनका लाभ हितग्राहियों को दिया जाता है। उपकरण वितरित करने शिविर लगाए जाते हैं, लेकिन जब तक हमारे पास उपकरण नहीं आएँगे, तब तक वितरित कैसे होंगे। इसी तरह पेंशन भी वितरित की जा रही है अगर कहीं कोई परेशानी है, तो उसका निराकरण किया जाएगा। 
-आशीष दीक्षित, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग

Created On :   20 Feb 2021 11:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story