- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मध्य प्रदेश: भोपाल में कोरोना के 16...
मध्य प्रदेश: भोपाल में कोरोना के 16 मरीज स्वस्थ होकर घरों को रवाना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है और मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी बना हुआ हैं। मंगलवार को 16 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घरों को गए। चिरायु अस्पताल से स्वस्थ होकर घरों को जा रहे लोगों ने भोपालवासियों से कोरोना संक्रमण से ना घबराने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जीवन जीने की अपील भी की।
अस्पताल से घर जाते हुए छोला रोड निवासी 60 वर्षीय राम गोपाल मालवीय ने बताया कि वह सरकार द्वारा की गई इस इलाज और सेवा से संतुष्ट हुए है। अब वे सभी को कोरोना के संबंध में जागरूक करेंगे। जहांगीराबाद निवासी 72 वर्षीय अनवर अहमद ने बताया कि सरकार ने उन्हें बहुत अच्छे से रखा, किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होने दी । उन्हें पता ही नहीं चला कि उन्होंने अपना घर छोड़ा है और वह किसी अस्पताल में भर्ती हैं।
Coronavirus India: देश में 24 घंटे में 6535 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार के पार
चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को सात दिवस का होम क्वारेंटाइन होने की समझाइश दी। अभी कुछ दिनों तक इन सभी को अपने घर में ही आइसोलेशन में रहना होगा।
Created On :   26 May 2020 3:30 PM IST