- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रज्जाक के घर से बरामद 2 हथियारों के...
रज्जाक के घर से बरामद 2 हथियारों के लाइसेंस निरस्त, रिमांड खत्म होने पर शहबाज को भेजा जेल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार करने के बाद उसके घर से बरामद किए गये हथियारों में से कटनी से जारी किए गये दो हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गये हैं। जानकारों के अनुसार कटनी से जारी हथियारों की फाइल गुम होने व मामले के तूल पकडऩे के बीच कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय से शस्त्र लाइसेंस निरस्त करते हुए एसआईटी को जानकारी भेजी गई है। उधर तीन दिन की रिमांड पूरी होने पर रज्जाक के भजीते शहबाज को जेल भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि विजय नगर में हुई हत्या के प्रयास की वारदात के मामले में पुलिस टीम ने रज्जाक के नया मोहल्ला रपटा स्थित घर पर छापा मारा था और कार्रवाई के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। बरामद किए गये देशी-विदेशी हथियारों के लाइसेंस कटनी, रीवा, सीधी, अनूपपूर आदि जिलों से जारी होने की जानकारी एसआईटी को लगी थी। इसके बाद सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्रवाई करने कहा गया था। प्रक्रिया के तहत कटनी से जारी किए गये दो शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर एसआईटी को अवगत कराया गया है।
सरताज सहित 15 अन्य आरोपी बनाए गये-
विजय नगर में युवक की हत्या का प्रयास के मामले में सरताज को आपराधिक षड्यंत्र रचने व 15 अन्य गुर्गों को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में अब्दुल रज्जाक को भी आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाया गया है। उक्त मामले में आरोपियों की पतासाजी के लिए शहबाज को रिमांड पर लेकर पूछताछ किए जाने पर अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा हुआ है। आरोपी शहबाज ने उक्त मामले में अपने छोटे भाई सज्जाद, साथी शेरू, जग्गड़, अरबाज, सद्दाम, शोहेल उर्फ शोएब, राजा टेंट वाला, शेख अजहर, बुरहानदादा, कमरूल इबाद, साकिब, शैफ अली, विकास, शेखू उर्फ अब्दुल सईद, अब्दुल मजीद उर्फ करिया, मो. तौसीफ व मो. बिलाल के नामों का खुलासा किया, जिसके बाद सभी को मामले में आरोपी बनाया गया है। इन आरोपियों में अजहर की गिरफ्तारी हो चुकी है और वह जेल में है।
गिरफ्तारी के डर से भागे गुर्गे-
जानकारों के अनुसार रज्जाक के भतीजे शहबाज के खुलासे के बाद एसआईटी द्वारा विजय नगर प्रकरण में शामिल रज्जाक के गुर्गों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गये हैं। पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों के घरों में दबिश दी गई लेकिन गिरफ्तारी के डर से पहले से ही सभी आरोपी भूमिगत हो गये हैं और अधिकांश आरोपियों के घरों में ताले लटके हुए मिले।
मोबाइल नंबरों की निगरानी-
एसआईटी द्वारा अब आरोपियों की गिरफ्तार के लिए उनके मोबाइल नंबरोंं को निगरानी में लिया गया है। सभी आरोपियों व रज्जाक के करीबियों के मोबाइल नंबरोंं को सर्विलांस में रखा गया है और जैसे ही मोबाइल चालू होगा, आरोपी की लोकेशन का पता चल सकेगा और उस आधार पर आरोपियों को दबोचा जाएगा।
Created On :   4 Sept 2021 11:25 PM IST