आम बजट में सतना के लिए मंजूर किए गए २ पुल

2 bridges approved for Satna in the general budget
आम बजट में सतना के लिए मंजूर किए गए २ पुल
सतना आम बजट में सतना के लिए मंजूर किए गए २ पुल

डिजिटल डेस्क, सतना। राज्य सरकार के आम बजट में जिले को लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत २ नए पुल स्वीकृत किए गए हैं। इसमें सवा करोड़ की लागत से सतना चौरहा से गड़ौली तक आरसीसी नाला निर्माण रोड के दोनों तरफ  तथा रामपुर बघेलान के  महिंदल को कठार से जोडऩे वाली करियारी नदी में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत का पुल शामिल है। बजट में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत २६० करोड़ की लागत से  शहपुरा भैसावर बांध फीडर डायवर्सन निर्माण तथा १७० करोड़ की लागत से सतधारा का  निर्माण कार्य प्रस्तावित है।  
 इन सड़कों का होगा कायाकल्प :—- 
पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत ही ग्रामीण सड़क के लिए जिले बराकला से वाया देवरी सलैया-अजमाइन मुख्य मार्ग तक सड़क, उदयपुर-सलहरा मार्ग से देवीजी पहुंच मार्ग, खारी कोलहड़ी सिजहटा मार्ग , चोरमारी से पहरहाई पहुंच मार्ग,  रामपुर बघेलान-  जमुना मार्ग से तपा पहूंच मार्ग, रामपुर बघेलान चोरमारी मार्ग से हर्षनगर मौहार बस्ती पहुंच मार्ग, गाड़ा से भंवरकली पहुंच मार्ग, रजरवार गेट से इटोर मोड़ , मझगवां से गुलवार कोठार मार्ग, सिंघौल से पपरा मार्ग, खरमसेंडा से हरिजन बस्ती- पहाड़ मार्ग, मिरगोती से हरदुआ मार्ग, सन्नेही से बरा मार्ग का निर्माण शामिल किया गया है। 

Created On :   10 March 2022 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story