- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बदमाश के कब्जे से मुक्त कराई सवा 2...
बदमाश के कब्जे से मुक्त कराई सवा 2 करोड़ की जमीन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 करोड़ 25 लाख रुपए कीमती सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया। इस भूमि पर कुख्यात बदमाश गोल्डी सोनकर का कब्जा था। भूमि के 900 वर्गफीट हिस्से पर दो मकान बनाए जा रहे थे। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर ने मकानों को जमींदोज कर िदया, वहीं बदमाश के कई अन्य कब्जे भी हैं जिनकी जाँच कराई जा रही है।
भू-माफिया के िखलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के िनर्देशन में गोरखपुर थाने के अंतर्गत सेठी नगर निवासी कुख्यात बदमाश प्रदीप उर्फ गोल्डी सोनकर पिता कुंदन सोनकर उम्र 36 वर्ष के अवैध कब्जों को गिराने की कार्रवाई की गई। बताया जाता है िक गोल्डी द्वारा सरकारी जमीन पर किए जा रहे कब्जों के सम्बंध में पिछले िदनों शिकायत की गई थी। इस पर सर्वे कराया गया तो पता चला कि उसने करीब 4 से 5 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा िकया हुआ है। इसके बाद कार्रवाई का िनर्णय िलया गया और जिन भूमियों की जाँच हो चुकी है उनसे कब्जे हटाने शुरू किए गए।
पूरी तैयारी से पहुँची थी पुलिस -
बताया जाता है िक क्षेत्र में गोल्डी सोनकर का खौफ है और यही कारण है िक पुलिस को भी यह अंदेशा था कि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने इसलिए भारी पुलिस बल तैनात िकया गया था। पुलिस के साये में मांडवा बस्ती में लगभग 25000 वर्गफीट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया। यहाँ 900 वर्गफीट में बनाए जा रहे मकानों को गिरा िदया गया। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला, थाना प्रभारी गोरखपुर पीएस बघेल, उप निरीक्षक सतीश झारिया पुलिस लाइन का बल तथा राजस्व निरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, पटवारी किशोरी विश्वकर्मा एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी नरेन्द्र कुशवाहा अतिक्रमण बल के साथ मौजूद थे।
जिला बदर का आरोपी है गोल्डी -
गोल्डी सोनकर के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, बलवा कर घर में घुसकर मारपीट आदि के 14 अपराध पंजीबद्ध हैं। इसके विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई भी पूर्व में की गई थी। इसने सरकारी जमीन को अपनी बताकर जिन लोगों को बेचा है वे बेचारे ठगे गए हैं और अब उनके िलए प्रशासन को जल्द ही उचित कार्रवाई करनी होगी।
Created On :   13 Dec 2022 11:01 PM IST