- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 250...
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 250 डॉक्टर किए तैनात
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए अब विशेषज्ञ चिकित्सक आउटसोर्स कर रही है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सामान्य चिकित्सक के साथ एमडी मेडिसिन विशेषज्ञों की नियुक्ति की जा रही है। सरकार ने इसके लिए एक प्राइवेट कंपनी से करार किया है, जो स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों को उपलब्ध करवाएगी। इस करार के तहत अब तक 250 चिकित्सकों को नियुक्त किया जा चुका है, लेकिन फिलहाल जबलपुर संभाग को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। अभी तक संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्ति नहीं हुई है।
ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लिए
आउटसोर्स किए गए चिकित्सकों में सामान्य चिकित्सा के साथ-साथ एमडी मेडिसिन यानी मेडिसिन के विशेषज्ञ चिकित्सकों, स्त्री रोग विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। यह योजना मुख्य तौर पर ग्रामीण और सुदूर इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है। कंपनी प्रबंधक के अनुसार 250 सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा मुहैया करवाई जा चुकी है और बचे हुए बाकी केंद्रों पर भी शीघ्र ही उक्त स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो जाएँगी।पी-4
इसलिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की जरूरत
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 2019-20 के आँकड़े के अनुसार प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में महज 29.6 फीसदी महिलाएँ प्रसव पूर्व परीक्षण के लिए औसतन 4 बार चिकित्सक के पास जाती हैं।
- प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 23 महीने के 50.2त्न बच्चों को ही प्रतिरक्षा दवाई मिल पाती है। जन्म के बाद चिकित्सीय परीक्षण के मामले में स्थिति और भयावह है।
- ग्रामीण आबादी के मात्र 18.2 प्रतिशत बच्चों को जन्म के बाद पहले 2 दिन में चिकित्सीय जाँच की सुविधा मिल पाती है।
अभी कोई नियुक्ति नहीं
इस बात की जानकारी मिली थी कि सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सक आउटसोर्स करने का निर्णय लिया है। जबलपुर संभाग के संदर्भ में कोई आदेश नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक संभाग में अभी कोई नियुक्ति नहीं हुई है।
-डॉ. संजय मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ
Created On :   27 Nov 2021 10:33 PM IST