- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संक्रमण को रोकने वार्डों में मोर्चा...
संक्रमण को रोकने वार्डों में मोर्चा सँभालेंगे 267 अधिकारी-कर्मचारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस का फैलाव जिस तेजी से हो रहा है इसके लिए जरूरी है कि निचले स्तर पर ही इसका काम शुरू हो। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए एएनएम, आशा कार्यकर्ता, नगर निगम के नोडल सहित पर्यवेक्षक अधिकारियों का वार्डवार दल गठित किया है। इस टीम में 267 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों को रखा गया है जो हर वार्ड में मोर्चा सँभालेंगे। दल को मोरबिडिटी (किसी गंभीर बीमारी) से ग्रसित व्यक्तियों को चिन्हित करने एवं आवश्यक दवाई और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का कार्य सौंपा गया है। दलों को होम क्वारंटीन व्यक्तियों के घरों पर पोस्टर चस्पा करने, होम क्वारेटीन संदिग्धों की निगरानी एवं लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा आरआरटी एवं एमएमयू के साथ समन्वय स्थापित कर निगरानी व सर्वे कार्य में मदद करेंगे। पर्यवेक्षण करने वाले अधिकारी कार्य की निगरानी करेंगे और इसकी रिपोर्ट ननि कमिश्नर अनूप कुमार सिंह और अपर कलेक्टर संदीप जीआर सहित कोरोना कंट्रोल-रूम में प्रतिदिन देंगे।
Created On :   25 Aug 2020 2:35 PM IST