- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सरपंच की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार,...
सरपंच की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, गाँव में बल तैनात
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खलरी में रविवार की देर रात हुई सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है, पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या को लेकर गाँव में तनाव का माहौल निर्मित हो गया था, जिसे देखते हुए पाँच थाना प्रभारियों के साथ फोर्स को गाँव में तैनात किया गया है। सोमवार को मृतक का अंतिम संस्कार पुलिस सुरक्षा के बीच कराया गया।
सिहोरा पुलिस ने बताया कि ग्राम खलरी िनवासी नंदनी पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की शाम करीब 7 बजे उसके पिता जयकुमार व चाचा गाँव के सरपंच राजेश पटैल के घर के सामने तालाब के पास खड़े थे। अचानक गाँव के श्रीराम बर्मन, शंकर बर्मन, रज्जू बर्मन, अभिषेक बर्मन, नम्मू बर्मन वहाँ पहुँचे और सामाजिक पंचायत के पुराने विवाद को लेकर चाचा राजेश व िपता जयकुमार पर लाठी-डंडों, रॉड और बके से हमले शुरू कर िदए। नंदनी के अनुसार आवाजें सुनकर उसके भाई श्रीराम पटैल व भोलू पटैल ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी सभी ने पीटना शुरू कर िदया। इस हमले में जयकुमार और राजेश को गंभीर चोटें पहुँचीं थीं, दोनों को परिवार के लोग अस्पताल लेकर रवाना हुए लेकिन रास्ते में राजेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर नम्मू उर्फ अवधेश बर्मन, शिवकुमार उर्फ सुंदर बर्मन व मथुरा उर्फ रज्जू बर्मन को िगरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   22 Nov 2021 11:09 PM IST