अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, 6 घायल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, 6 घायल

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, वहीं महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

केस- 1

रामनगर टीआई रोहित यादव ने बताया कि हाहुर निवासी अशोक कुमार पुत्र बलजीत रावत, अपने दो रिश्तेदारों के साथ सोमवार रात को तकरीबन साढ़े 10 बजे इटमा की तरफ से घर जा रहा था। इस दौरान इटमा-देउरा के पास सामने से आई मोटरसाइकिल से सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें विनोद पुत्र रामसुशील कोल 24 वर्ष, निवासी ब्यौहारी, जिला शहडोल और उसके मौसिया लखन कोल व बब्लू कोल (निवासी-बड़ा इटमा) सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही सभी घायलों को रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने अशोक और विनोद को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मंगलवार सुबह मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया।

केस- 2

रामपुर बाघेलान कस्बे में बाणसागर कॉलोनी के पास दो मोटरसाइकिलों की  भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मनीष बारी निवासी धवारी गली नम्बर-1 थाना सिटी कोतवाली, अपनी मां श्यामा बारी के साथ मंगलवार शाम को तकरीबन 4 बजे रीवा से सतना लौट रहा था। इस दौरान रामपुर कस्बे में बाणसागर कॉलोनी (दहेड़ी) के पास पहुंचते ही सामने से आई मोटरसाइकिल से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें करूणाकर सिंह पुत्र संजय सिंह बघेल, निवासी सोनहा टोला-त्योंधरी थाना अमरपाटन, सवार था। भीषण हादसे में गंभीर चोट आने से मनीष की मौके पर मौत हो गई, तो उसकी मां के दोनों पैर टूट गए और करूणाकर भी बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजने के साथ ही मृतक का शव मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराया।
 

Created On :   1 March 2023 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story