- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मुंबई जा रहे यात्री के बैग में मिले...
मुंबई जा रहे यात्री के बैग में मिले 30 लाख रुपए
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जीआरपी ने जबलपुर से मुंबई जा रहे एक यात्री से करीब 30 लाख जब्त किए हैं। यह राशि करमचंद चौक के एक व्यापरी पंचू गोस्वामी की होना बताया जा रहा हैं। पूछताछ में यात्री ने यह राशि मुंबई ले जाना बताया हैं। पुलिस ने इसे हवाला कारोबार से जुड़े होने की संभावना के मददेनजर आयकर विभाग को अगली कार्रवाई के लिए सूचना दी हैं।
इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी हावड़ा-मुंबई से किसी व्यक्ति द्वारा बड़ी रकम ले जाई जा रही हैं। इस सूचना के आधार पर जीआरपी की टीम गठित कर संदिग्ध पर नजर रखने निर्देश दिए।
थाना प्रभारी श्री नेमा ने बताया कि रात्रि के समय पर एक व्यक्ति हावड़ा-मुंबई मेल से मुंबई जाने के लिए स्टेशन पर आया तो उसके पास एक पिठ्ठू बैग देखकर जीआरपी टीम को कुछ शंका हुई तो उन्होंने उसे रोककर बैग की जांच की जिसमें बड़े पैमाने पर रकम रखी थी। थाना लाकर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम नागराज पिल्ले बताया जो करमचंद चौक के समीप इलेक्ट्रॉनिक्स व खिलौना के व्यापार से जुड़े पंचू गोस्वामी के यहां काम करना बताया। यह 30 लाख रुपए की रकम भी उसी के द्वारा मुंबई ले जाने के लिए दी गई थी।
Created On :   31 Oct 2021 7:53 PM IST