- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के 300...
सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के 300 जवान सतना पहुंचे

डिजिटल डेस्क सतना। रैगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ने पहले चरण में केन्द्रीय अद्र्ध सैनिक बल की 3 कंपनियों को सतना भेज दिया है, जिनमें सीमा सुरक्षा बल की 2 एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 1 कंपनी शामिल है, जिनका इस्तेमाल चुनाव क्षेत्र में फ्लैग मार्च, वाहन चेकिंग और बॉर्डर पर नाकाबंदी में किया जाएगा। आने वाले दिनों में कुछ और कंपनियां यहां आएंगी। इनके अलावा विशेष सशस्त्र बल की सेवाएं भी जिला प्रशासन को मिलेंगी। चुनाव क्षेत्र का बड़ा इलाका पड़ोसी जिले पन्ना और उत्तरप्रदेश के कालिंजर-बांदा से जुड़ा हुआ है। ऐसे में चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहता है।
सतना में बीएसएफ, कोठी में सीआरपीएफ का बेस कैंप —-
आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि गुरूवार दोपहर को छत्तीसगढ़ के नक्सलाइड इलाके में तैनात बीएसएफ की 4थी और 13वीं बटालियन की एक-एक कंपनी डिप्टी कमांडेंट स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में विशेष ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंची, जिसके बाद बस और ट्रकों के जरिए जवानों को बिरला कम्युनिटी हॉल ले जाया गया, वहीं बालाघाट से सीआरपीएफ की 123वीं बटालियन के एक सैकड़ा जवान शाम को सतना होते हुए कोठी पहुंची, जहां सामुदायिक भवन में रुकवाया गया है। इनकी मदद और भ्रमण के लिए जिला बल के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
Created On :   16 Oct 2021 1:56 PM IST