32 सीसीटीव्ही कैमरे रखेंगे कोरोना वार्ड पर नजर, परिजन देख सकेंगे अपने मरीज का हाल

32 CCTV cameras will keep an eye on Corona Ward, family members will be able to see their patients condition
32 सीसीटीव्ही कैमरे रखेंगे कोरोना वार्ड पर नजर, परिजन देख सकेंगे अपने मरीज का हाल
32 सीसीटीव्ही कैमरे रखेंगे कोरोना वार्ड पर नजर, परिजन देख सकेंगे अपने मरीज का हाल



डिजिटल डेस्क जबलपुर। संभागयुक्त   महेश चंद्र चौधरी एवं कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिये वार्ड के भीतर लगे सभी 32 सीसीटीव्ही कैमरों की तस्वीरों को आज से हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर लगी स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाने लगा है ।  इस सुविधा के शुरु हो जाने से अब कोरोना मरीज के परिजन कोविड वार्ड के भीतर की लाईव तस्वीरों को  देख सकेंगे । इस स्क्रीन के माध्यम से परिजन अपने मरीज की स्थिति, वार्ड के भीतर की गतिविधियों , तथा मरीज को दिये जा रहे उपचार की सीसीटीव्ही कैमरों से ली गई तस्वीर को देख सकेंगे ।  पब्लिक डोमेन में सीसीटीव्ही की तस्वीरों को लाने से पारदर्शिता भी बनी रहेगी एवं मरीजों के परिजनों को भी संतुष्टि प्राप्त होगी ।

Created On :   24 Sept 2020 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story