बारिश से 34 ट्रेनें प्रभावित, कुछ ट्रेनें रद्द ,कुछ परिवर्तित मार्ग से निकल रही

34 trains affected by rain, some canceled, getting out other converting route
बारिश से 34 ट्रेनें प्रभावित, कुछ ट्रेनें रद्द ,कुछ परिवर्तित मार्ग से निकल रही
बारिश से 34 ट्रेनें प्रभावित, कुछ ट्रेनें रद्द ,कुछ परिवर्तित मार्ग से निकल रही

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंबई में भारी वर्षा के कारण मुंबई से आने और जाने वाली कई गाड़ियां रद्द की गई। इसमें नागपुर से चलने समाप्त और नागपुर होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को भी रद्द किया गया। साथ ही कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। साथ ही हावड़ा-मुंबई और हावड़ा एलटीटी की गाड़ियों को नागपुर और वर्धा में शार्ट टर्मिनेट किया गया जहां पर रेलवे ने यात्रियों क खाने और आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराई गई।

नागपुर वर्धा स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया

रेल यातायात प्रभावित होने से रेल यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली से प्रभावित रेल गाड़ियों की जानकारी नियमित रूप से दी जा रही है। साथ ही रेल यात्रियों के लिए नागपुर एवं वर्धा रेलवे स्टेशन पर रिफंड के लिए विशेष बूथ की व्यवस्था की गई। गाड़ी क्रमांक 12810 हावड़ा-मुंबई एवं गाड़ी क्रमांक 12152 हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समरसता एक्सप्रेस गाड़ियों के रेल यात्रियों को नागपुर एवं वर्धा रेल स्टेशन पर पानी, चाय, बिस्किट, केले, खाने के पैकेट नि:शुल्क बांटे जा रहे हैं और नागपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क शुरू की गई है।

5 अगस्त को नागपुर से चलने वाली ट्रेनें रद्द की गई

22886 टाटा नगर लोकमान्य तिलक टेर्मिनस अंत्योंदय एक्स्प्रेस गाड़ी रद्द
12262 हावड़ा मुंबई एक्स्प्रेस गाड़ी रद्द
11402 नागपुर मुंबई नंदीगरम एक्स्प्रेस गाड़ी रद्द
12869 मुंबई हावड़ा एक्स्प्रेस गाड़ी रद्द
11401 मुंबई नागपुर नंदीग्राम एक्स्प्रेस गाड़ी रद्द
12261 मुंबई हावड़ा वातानुकूलिन दूरंतो एक्स्प्रेस गाड़ी रद्द
12105 मुंबई गोंदिया विदर्भ एक्स्प्रेस गाड़ी रद्द
12289 मुंबई नागपुर दूरंतो एक्स्प्रेस गाड़ी रद्द
12809 मुंबई हावड़ा मेल गाड़ी रद्द
12145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी रद्द
18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस गाड़ी रद्द
12102 हावड़ा लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्स्प्रेस गाड़ी रद्द
12810 हावड़ा मुंबई मेल गाड़ी रद्द
12859 हावड़ा मुंबई गीतांजली एक्स्प्रेस गाड़ी रद्द
12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी रद्द

05 अगस्त (सोमवार) नागपुर मंडल से चलने वाली ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से

-12618 ह. निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह होकर चलेगी।
-12432 ह. निजमुद्दीन-तिरुअनंतपूरम राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह होकर चलेगी।
-22138 अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी, नागपुर होकर चलेगी।
-12905 पोरबंदर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी, नागपुर होकर चलेगी।
-12833 अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वडोदरा, गोधरा, रतलाम, भोपाल, इटारसी, नागपुर होकर चलेगी।
-18502 गांधीधाम-विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वडोदरा, गोधरा, रतलाम, भोपाल, इटारसी, नागपुर एवं बल्लारशाह होकर चलेगी।
-19261 कोचुवेली-पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग थ्रिसुर, पलक्कड, सालेम, जोलारपेट्टई, मलपक्कम, रेनिगुंटा,बल्लारशाह, नागपुर, जलगाँव, सूरत होकर चलेगी।
-12977 एर्णाकुलम-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग थ्रिसुर, पलक्कड, सालेम, जोलारपेट्टई, मलपक्कम, रेनिगुंटा,बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल एवं नागदा होकर चलेगी।
-19577 तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग थ्रिसुर, पलक्कड, सालेम, जोलारपेट्टई, मलपक्कम, रेनिगुंटा,बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जलगाँव एवं सूरत होकर चलेगी।
-12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग थ्रिसुर, पलक्कड, सालेम, जोलारपेट्टई, मलपक्कम, रेनिगुंटा,बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बिना, झांसी होकर चलेगी।
-22654 ह. निज़ामुद्दीन-तिरुवनन्तपुरम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा, भोपाल, नागपुर एवं बल्लारशाह होकर चलेगी।
6 अगस्त (मंगलवार) को रद्द होने वाली ट्रेनें
12146 पुरी से छूटने वाली पुरी मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12880 भुवनेश्वर से छूटने वाली भुवनेश्वर मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22866 पुरी से छूटने वाली पुरी मंुबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12879 एलटीटी से छूटने वाली मुंबई एलटीटी भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22848 एलटीटी से छूटने वाली मुंबई एलटीटी विशाखापटनम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22865 एलटीटी से छूटने वाली मुंबई एलटीटी पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

Created On :   5 Aug 2019 2:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story