कोरियर कंपनी की मैनेजर के खाते से उड़ाए 36 हजार

36 thousand blown from the account of the courier companys manager
कोरियर कंपनी की मैनेजर के खाते से उड़ाए 36 हजार
लार्डगंज थाने में दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला कोरियर कंपनी की मैनेजर के खाते से उड़ाए 36 हजार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित जय नगर निवासी कोरियर कंपनी की मैनेजर 28 वर्षीय युवती के खाते से ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए जालसाज ने 36 हजार रुपए निकाल लिए। खाते से रकम निकाले जाने की जानकारी लगने पर पीडि़ता द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जय नगर निवासी सुश्री प्रीति मिश्रा ने थाने में दी गई शिकायत में बताया था कि वह एक कोरियर कंपनी की मैनेजर है। विगत 13 सितम्बर को उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी सहमति के बिना ही 36 हजार 492 रुपए आहरित कर लिए। पीडि़ता द्वारा इस संबंध में बैंक अधिकारियों से भी शिकायत की गई है। शिकायत की जाँच के आधार पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   3 Nov 2022 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story