38 एकड़ सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे थे गेहूं की खेती, प्रशासन ने मुक्त कराई जमीन

38 acres of government land were domineering wheat cultivation, the administration freed the land
38 एकड़ सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे थे गेहूं की खेती, प्रशासन ने मुक्त कराई जमीन
38 एकड़ सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे थे गेहूं की खेती, प्रशासन ने मुक्त कराई जमीन


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। सरकारी जमीन पर कब्जा कर दबंगों द्वारा चांद और चौरई में गेहूं की खेती की जा रही थी। राजस्व और पुलिस ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए 38 एकड़ सरकारी जमीन को दंबगों के कब्जे से मुक्त कराया। जमीन में गेहूं की फसल को पंचायत के हवाले करते हुए सरकारी जमीन पर बनाए गए पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार खटकर में गांव के ही दबंगों ने कब्जा करते हुए सरकारी जमीन पर मकान बनाने के अलावा गेहूं की खेती करनी शुरु कर दी थी। पेंच नदी में मोटर डालकर दबंगों द्वारा  फसल की सिंचाई भी की जा रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पिछले दिनों वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से की थी।  जिसके बाद बुधवार को तहसीलदार रायसिंह कुशराम और टीआई शशि विश्वकर्मा ने मौके पर सरकारी जमीन पर बने मकानों को गिराकर जमीन को पंचायत के कब्जे में दे दिया है। सलखनी के बाद प्रशासन की खटकर में दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

Created On :   20 Jan 2021 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story