- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरडीसी की दावेदारी के लिए आज से...
आरडीसी की दावेदारी के लिए आज से मुकाबला करेंगे 4 यूनिट्स के राइडर्स, प्री-आरडी कैम्प आज से

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पूरी तैयारी के साथ राइडर्स और हॉर्सेस पहुंच चुके हैं। आरडीसी सिलेक्शन में अपनी दावेदारी तय करने सब मुकाबले के लिए तैयार हैं। हम बात कर रहे हैं वेटरनरी कॉलेज में सोमवार से शुरू हुए आरएंडवी यूनिट्स के प्री-आरडी कैम्प की, जिसमें एमपी-सीजी डायरेक्टरेट की 4 यूनिट्स के लगभग 150 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी यूनिट्स फाइनल सिलेक्शन में ज्यादा से ज्यादा दावेदारी हासिल करने के लिए एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। शो जम्पिंग, ड्रेसाज और टेण्ट पेगिंग जैसी स्पर्धाओं में बैस्ट देने के लिए हॉर्सेस और राइडर्स तैयार हैं। सोमवार को जबलपुर समेत दुर्ग(अंजोरा), महू और रीवा की यूनिट्स पूरे लाव-लश्कर के साथ कैम्प पहुंचीं और पहला दिन कैम्प में सेटलमेंट के साथ बिताया। हॉर्सेस के लिए शेडिंग बनाईं और लोकल एनवायरनमेंट के साथ उन्हें फ्रेंडली बनाने की कोशिश की। इस बीच हमने महू और दुर्ग (अंजोरा) की यूनिट्स के कैडेट्स से उनकी प्रिपरेशन और स्ट्रैंग्थ पर बात की।
1 सीजी आरएंडवी रेजीमेंट, दुर्ग (अंजोरा), छत्तीसगढ़
कैडेट्स-42
राइडर्स- 22
हॉर्सेस- 6
स्ट्रैंग्थ- हॉर्सेस-फरिश्ता और निशान, टेण्ट पेगिंग के लिए। ड्रेसाज के लिए हॉर्स- विजेता और शो जम्पिंग के लिए हॉर्सेस-विजय,सूरज और टाइमर।
शो जम्पिंग ताकत
हम हर ईवेंट के लिए तैयार हैं। शो जम्पिंग हमारी यूनिट की ताकत है। मैं पिछले वर्ष हैल्थ इश्यूज की वजह से राइडिंग नहीं कर सका, इस वर्ष दोगुनी प्रिपरेशन के साथ आया हूं।
प्रदीप कुमार, कैडेट
2 एमपी आरएंडवी स्क्वाड्रन, महू, मध्य प्रदेश
कैडेट्स-20
राइडर्स-10
हॉर्सेस- 3
स्ट्रैंग्थ- हॉर्स-टाइमर, शो जम्पिंग के लिए। ड्रेसाज के लिए हॉर्स- गोल्ड माइन और टेण्ट पेगिंग के लिए हॉर्सेस-फ्लैम और गोल्ड माइन।
पिछला प्रदर्शन दोहराएंगे
लास्ट ईयर फाइनल सिलेक्शन में 6 कैडेट्स हमारी यूनिट से थे। इस वर्ष भी यही कोशिश रहेगी कि पिछला प्रदर्शन दोहराएं। सभी कैडेट्स कॉम्पिटीशन के लिए उत्साहित हैं।
सृष्टि वर्मा, कैडेट
आरडीसी के लिए होगा 10 कैडेट्स का चयन
1 एमपी आरएंडवी स्क्वॉड्रन जबलपुर के सीओ कर्नल प्रतापभानु ने बताया कि प्री-आरडी कैम्प 26 दिसंबर तक आयोजित होना है, जिसमें जबलपुर की 1 एमपी आरएंडवी स्क्वाड्रन समेत रीवा की 3 एमपी आरएंडवी स्क्वाड्रन, महू की 2 एमपी आरएंडवी स्क्वाड्रन और छत्तीसगढ़ के दुर्ग (अंजोरा) की 1 सीजी आरएंडवी रेजीमेंट के लगभग 150 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। फाइनल सिलेक्शन में 10 कैडेट्स चुने जाएंगे, जो दिल्ली में एमपी-सीजी डायरेक्टरेट को रिप्रजेंट करेंगे, इनमें 6 ब्वॉयज और 4 गर्ल्स होंगी।
आज और कल प्रैक्टिस, फिर कॉम्पिटीशन
- कैंप में आज और कल दो दिन सुबह और शाम प्रैक्टिस सेशन्स होंगे।
- इसके बाद 20, 21, 22 और 23 दिसंबर को राइडर्स के बीच प्रतियोगिताएं होंगी।
24 दिसंबर को होगा रोमांच से भरा हॉर्स शो
इस बार कैम्प में फाइनल सिलेक्शन के बाद शहरवासियों के लिए रोमांच से भरा हॉर्स शो आयोजित किया जाएगा। वेटरनरी विवि के डीन डॉ. आरपीएस बघेल ने बताया कि यूनिट के सीओ कर्नल प्रतापभानु से इस बारे में बात हुई है, जिसके बाद 24 दिसंबर को एक भव्य हॉर्स शो आयोजित किया जाएगा। इस शो में चारों यूनिट्स के कैडेट्स अपनी जांबाजी दिखाएंगे और शो के बाद उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
Created On :   17 Dec 2018 9:57 PM IST