45+ को तीन केन्द्रों में लगे 4700 टीके, आज 18+ के लिए 14 सेंटर में वैक्सीनेशन

4500 to 4700 vaccines in three centers, today 14+ vaccinations for 18+
45+ को तीन केन्द्रों में लगे 4700 टीके, आज 18+ के लिए 14 सेंटर में वैक्सीनेशन
45+ को तीन केन्द्रों में लगे 4700 टीके, आज 18+ के लिए 14 सेंटर में वैक्सीनेशन

डिजिटल डेेेस्क जबलपुर । इधर कोविड से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में शनिवार को 14 अलग-अलग केन्द्रों में युवाओं को कुल 1490 टीके लगाए जाएँगे। सभी केन्द्रों में कोवैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए स्लॉट बुक कर लिए गए हैं। शुक्रवार को 3 केन्द्रों में 45 से अधिक उम्र वालों को 4700 टीके लगाए गए। इन टीकों को लगवाने के लिए सुबह से केन्द्रों में भारी भीड़ रही। 45 प्लस के टीकाकरण में शनिवार को 7500 लोगों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है।  
हाईकोर्ट में आज लगेगा वकीलों को वैक्सीन का दूसरा डोज
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सिल्वर जुबली हॉल में शनिवार सुबह 10.30 बजे से वकीलों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल और सचिव मनीष तिवारी ने बताया कि पूर्व में वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके वकील निर्धारित समय पर उपस्थित होकर दूसरा डोज लगवाएँ। सभी वकीलों से आधार कार्ड लेकर आने की अपील की गई है। 
जनसेवा में जुटे अधिवक्ता 
 कोरोना काल में गरीबों की मदद में अधिवक्ता भी जुटे हुए हैं। अधिवक्ता रूपेश पटेल, सुजीत सिंह ठाकुर और आकाश शर्मा की टीम द्वारा जरूरतमंदों को भोजन, फल और दवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। 
 

Created On :   8 May 2021 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story