कारपोरेट (ओपन) का दूसरा क्वालीफायर राउंड यूज लोकेटर ने 7 विकेट से जीता

4th RNTU Champions Trophy 2022-23: Use Locator won the second qualifier of Corporate (Open) by 7 wickets
कारपोरेट (ओपन) का दूसरा क्वालीफायर राउंड यूज लोकेटर ने 7 विकेट से जीता
चौथी आरएनटीयू चैंपियंस ट्रॉफी 2022-23 कारपोरेट (ओपन) का दूसरा क्वालीफायर राउंड यूज लोकेटर ने 7 विकेट से जीता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चौथी आरएनटीयू चैंपियंस ट्रॉफी 2022-23 विश्वविद्यालय परिसर में खेली जा रही है। आज अलीशा एंटरप्राइज विरुद्ध यूज लोकेटर के मध्य दूसरा क्वालीफायर मैच खेला गया। अलीशा एंटरप्राइज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अलीशा एंटरप्राइज के बल्लेबाज शाहिद रसूल ने 38 बॉल में 64 रन, आरपी ने 54 गेंद पर 61 रन और शाहिद सलमान ने 21 गेंद पर 30 रन की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाए। यूज लोकेटर के गेंदबाज समृद्ध तिरके ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट, धर्मेंद्र ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट और पीयूष सिंह ने 2 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूज लोकेटर के बल्लेबाज कृष मल्होत्रा ने 48 गेंद पर 99 रन, लवीन मंदानी ने 27 गेंद पर 29 रन और अरबाज उद्दीन ने 13 गेंद पर 14 रन बनाकर 17.4 ओवर में 169 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अलीशा एंटरप्राइज के गेंदबाज मधुर सेठ ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट, आरपी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट और रणवीर ने 1 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिए। यूज लोकेटर के कृष मल्होत्रा को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (48 गेंद पर 99 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

चौथी आरएनटीयू चैंपियंस ट्रॉफी कारपोरेट (ओपन) का फाइनल मैच 21 जनवरी दिन शनिवार को वेदांत सुपर किंग और यूज लोकेटर के मध्य खेला जाएगा।

Created On :   20 Jan 2023 4:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story