5 लाख रू. मूल्य की 2 होंडा साईन, 1 पैशन मोटर सायकल, 1 सुजुकी एक्सेस, 3 एक्टीवा बरामद

दो वाहन चोर गिरफ्तार          5 लाख रू. मूल्य की 2 होंडा साईन, 1 पैशन मोटर सायकल, 1 सुजुकी एक्सेस, 3 एक्टीवा बरामद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 7 दुपहिया वाहन जब्त किए है । जब्त वाहनों का बाजार मूल्य  5 लाख रूपये बताया जा रही है । इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना प्रभारियों को  बिना नम्बर के वाहनों की तस्दीक तथा पूर्व में पकड़े गये चोरों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेेशित किया गया था। थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद कुमार चौबे के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी ।विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर अंकित बेन निवासी बकरा मार्केट से बिना नम्बर की सुजुकी एक्सेस स्कूटर मिलने पर उससे सघन पूछताछ की गई जिस पर उसने बताया कि उसने अपने साथी मनीष पटैल निवासी ब्यौहारबाग के साथ मिलकर थाना ग्वारीघाट, हनुमानताल, केन्ट, मदन महल से 02 होडा साईन मोटर सायकल, 01 पैसन प्रो मोटर सायकल, 01 सुजुकी एक्सेस, 03 एक्टीवा चोरी की हैं । दोनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये  02 होडा साईन मोटर सायकल, 01 पैसन प्रो मोटर सायकल, 01 सुजुकी एक्सेस, 03 एक्टीवा  कीमती मशरूका 05 लाख रूपये के जप्त करते हुये  इस्तगासा क्र0 11/21 धारा 41(1-4) जाफौ0 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध करते हुए वाहन मालिकों की तलाश पतासाजी की जा रही है।

Created On :   19 Aug 2021 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story