- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 5 post Covid care centers of Nagpur Manpa to be started, 50 oxygen concentrators received from Thailand
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मनपा के 5 पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू होंगे, थाईलैंड से मिले 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड की तीसरी लहर का सामना करने के लिए मनपा के 5 पोस्ट कोविड केयर सेंटर 31 मई को शुरू होंगे। वहां म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की जांच की जाएगी। केटी नगर अस्पताल, इंदिरा गांधी अस्पताल, पांचपावली सूतिकागृह, सदर रोग निदान केंद्र और पक्वासा आयुर्वेदिक अस्पताल में नए पोस्ट कोविड केयर सेंटर खोले जाएंगे। टास्क फोर्स अध्यक्ष डॉ. प्रशांत निखाड़े ने मनपा के कोरोना वॉर रूम में डॉक्टर्स, नर्स तथा वैद्यकीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। मरीजों की स्क्रीनिंग के बारे में उनका मार्गदर्शन किया। महापौर दयाशंकर तिवारी ने पोस्ट कोविड केयर सेंटर खोलने के बारे में मनपा प्रशासन को निर्देश दिए थे। पोस्ट कोविड केयर सेंटर में सेवा देने के लिए मनपा ने 10 डॉक्टर्स, नर्सेस तथा वैद्यकीय अधिकारियों की नियुक्ति की है। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने बताया कि, पोस्ट कोविड केयर सेंटर में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार चार दिन मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। बुधवार और शनिवार को विशेषज्ञ डॉक्टर्स संदिग्ध मरीजों का मार्गदर्शन करेंगे। मनपा की सेवा का नागरिकों से लाभ उठाने का उन्होंने आह्वान किया।
थाईलैंड से मिले 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
थाईलैंड के बौद्ध उपासक व उपासिका ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया है। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने यह कंसंट्रेटर विभागीय आयुक्त को सौंपा है। महाराष्ट्र उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ. हर्षदीप कांबले व उनकी पत्नी रोजाना कांबले के सहयोग से 5 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नागपुर को मिले हैं। पालकमंत्री ने कहा कि थाइलैंड से मिला दान मानवता की सेवा करने वाला है। इस तरह के सहयोग से सेवा कार्य का भाव बढ़ता है। कार्यक्रम का संचालन अमल कांबले ने किया। इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, भंते विजय रक्षिता, अभिजीत वंजारी, प्रीतम बुलकुंडे, प्रफुल भालेराव, रवि वेखंडे, धर्मेश फुसाटे, नागेश बुरबुरे उपस्थित थे।
विधायक देशमुख की निधि से स्वास्थ्य उप केंद्रों को सैनिटाइजर तथा डिस्पेंसर मशीन का वितरण
कोरोना वायरस का प्रसार अब ग्रामीण अंचल में भी हो रहा है। इसके नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उपकेंद्रों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उपकेंद्र के क्षेत्र में प्राथमिक राहत मिलने के लिए विधायक अनिल देशमुख ने स्थानीय विकास निधि के तहत 18 सैनिटाइजर, डिस्पेंसर मशीनों के लिए धनराशि स्वीकृत कर मशीनें उपकेंद्रों पर उपलब्ध करवाई। यह पहल जिप सदस्य सलिल देशमुख के अनुरोध पर मेटपांजरा जिला परिषद अंचल के पंजरा (काटे), गरमसुर, मेंढेपठार बाजार, रिधोरा सहित निर्वाचन क्षेत्र के 18 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सैनिटाइजर, डिस्पेंसर मशीन व सैनिटाइजर मंजूर कर पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले, पंस सदस्य संजय डांगोरे, जयंत टालाटुले, नितीन ठवले, प्रशांत खंते, आकाश गजबे, बंडू राठोड़, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी शशांक व्यव्हारे, स्वास्थ्य अधिकारी मानेकर, सरपंच दुर्गाताई चिखले, सरपंच वीजुताई सरवरे, उपसरपंच राजू चरडे, रुपेश बुरडकर आदि की उपस्थिति में गरमसुर उपकेंद्र पहुंच कर सैनिटाइजर तथा डिस्पेंसर उपकरण वितरित किया।
लता मंगेशकर में बच्चों के लिए कोविड वार्ड का शुभारंभ
लता मंगेशकर अस्पताल हिंगना रोड में बच्चों के लिए 40 बेड के कोविड उपचार वार्ड का शुभारंभ किया गया। वीएपीएम एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन नागपुर के अध्यक्ष रणजीत देशमुख के अमृत जन्मोत्सव यानी 75वें जन्मदिन पर रणजीत देशमुख ने वार्ड का उद्घाटन किया गया। आशीष देशमुख ने बताया कि, अस्पतालमें आॅक्सीजन व अन्य सुविधाओं के साथ 240 बेड कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए है। 20 अत्याधुनिक आईसीयू बेड का समावेश है। तीसरी लहर में बच्चों व म्यूकर माइकोसिस के मरीजों के लिए 40 नए बेड उपलब्ध कराए गए है। रणजीत देशमुख अमृत महोत्सव के माध्यम से स्वास्थ्य विषयक व सामाजिक कार्य चल रहे हैं। गांवों में नि:शुल्क रोग निदान शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम में रूपा देशमुख, एनकेपी सालवे वैद्यकीय महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. काजल मित्रा, उप अधिष्ठाता डॉ. विलास ठोंबरे, लता मंगेशकर अस्पताल के प्रशासकीय संचालक डॉ. विकास धानोरकर, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. नितीन देवस्थले व अन्य उपस्थित थे।
पालीवाल सेवा मंडल का रक्तदान शिविर
पालीवाल सेवा मंडल, नागपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स लि. एवं लाइफ लाइन ब्लड बैंक का संयुक्त रक्तदान शिविर सेवा मंडल के कार्यालय में हुआ। उद्घाटन महापौर दयाशंकर तिवारी एवं सभापति सुनील हिरणवार ने किया। मंडल के अध्यक्ष वसंत पालीवाल, सचिव श्रीकृष्ण पालीवाल, महिला अध्यक्ष ममता पालीवाल, उप-कोषाध्यक्ष, उप सचिव पं. खुशालीराम पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष योगेश पालीवाल, पूर्व महामंत्री आनंद पालीवाल, राधेश्याम पालीवाल, अमित पालीवाल ने महापौर का स्वागत किया। सफलतार्थ शिवनारायण पालीवाल, नागपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स लि. के अध्यक्ष विष्णु पचेरीवाला, सचिव तरुण निर्बाण, संचालक संजय पांडे एवं लाइफ लाइन के डाबरे तथा जेरीन वर्गीस ने विशेष योगदान दिया।
नि:शुल्क उपचार सेवा व दवाओं की मदद
पांचपावली स्थित जमात ए इस्लामिया के कोविड सेंटर में चिकित्सकों ने नि:शुल्क उपचार सेवा दी। साथ ही मरीजों के लिए नि:शुल्क दवाओं की व्यवस्था की गई। नागपुर कांग्रेस व्यापारी सेल, युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी योगदान दिया। डॉ. नईम नियाजी, डॉ. तौसिफ व डॉ. उमर ने उपचार सेवा दी। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के मार्गदर्शन में युवक कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष कुणाल पुरी ने प्रमुखता से योगदान दिया। श्रीकांत ढोलके, आशीष दीक्षित, तनवीर अहमद, निशा खान, अफजल शाह, अश्विन धनविजय, मोहसीन खान, आकाश चौरिया, संदीप देशपांडे, सम्यक वालके आदि उपस्थित थे।
53 लोगों ने किया रक्तदान
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा उमरेड विधानसभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 53 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें गडकरी के माध्यम से 2 मिनी वेंटिलेटर मशीन विधानसभा के पूर्व विधायक सुधीर पारवे ने उपविभागीय अधिकारी प्रमोद कदम, पुलिस उपअधीक्षक भीमराव तेले, पुलिस निरीक्षक यशवंत सोलसे के समक्ष वैधकीय अधीक्षक उमरेड खानन को प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगराध्यक्ष विजयलक्ष्मी भदोरिया, जयकुमारजी वर्मा, दिलीप सोनटक्के, डॉ. शिरीष मेश्राम, डॉ. मुकेश मुदगल, आदर्श पटले, प्रदीप चिंदमवार, रोहित पारवे, राहुल गायधने, पंकज गायधने, दीपू पिल्ले सतीश चौधरी, रेणुका कांबडी, रेणुका गवली, अरुणा हजारे, हरिहर लांडे, बेबी वाघमारे, दादाराव मुटकुरे, राजकुमार कोहपरे, मुन्ना बुटोलिया, देवानंद गवली, राजेश बांदरे, धनंजय अग्निहोत्री, तुषार ढोरे, कैलास ठाकरे, अमोल गिल्लूरकर, संजय चाचारकर, रोहित बकसरे, शुभम इनकने, अमोल राइपूरकर, रुमित रहाटे, निखिल रहाटे, स्वप्निल चौधरी, सागर दांडेकर, स्वप्निल फटिंग, रितिक घुमड़े, निखिल सोनेकर आदि उपस्थित थे। संचालन अरविंद हजारे ने तथा आभार रोहित पारवे ने माना।
कोविड-19 जांच शिविर
रामटेक शहर और तहसील के प्रमुख गांवों में लोगों की भारी भीड़ पर प्रशासन द्वारा अंकुश भले ही लगाया गया हो लेकिन, रामटेक कृषि उत्पन्न बाजार समिति के यार्ड में शुक्रवार छोड़ प्रतिदिन सुबह से भरने वाले अनाज, सब्जियों के थोक बाजार में रामटेक, मौदा, पारशिवनी, कामठी तहसील सहित मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में व्यापारी, चिल्लर दुकानदार, किसान, दलाल, नागरिक वाहनधारक आते हैं। जिसके चलते यहां सुबह से दोपहर तक अनियंत्रित भारी भीड़ रहती है। प्रत्येक रविवार को यहां पशुओं का बड़ा बाजार लगता है। जिससे यहां कोरोना संक्रमण और प्रसार की आशंका अधिक होती है। इस परिस्थिति पर स्थानीय आपदा प्रशासन ने अनेकों बार कार्रवाई कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। अलग अलग उपाय किए, लेकिन अब तहसीलदार बालासाहेब मस्के ने बाजार समीति के प्रवेश द्वार के पास ही कोविड-19 का जांच शिविर लगा दिया है। इसकी पूर्वसूचना भी किसी को न देते हुए आने जाने वाले सभी को कोविड-19 की रैपिड एंटीजन टेस्ट की गई और 15 से 20 मिनट में रिजल्ट भी दिया। वह खुद सुबह से उपस्थित थे। बताया गया कि, मंगलवार को यहां 103 लोगों की जांच की गई। कोई भी पाॅजिटिव नहीं निकला। यहां डा. प्रवीण चामट सहित मनसर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के पाटील ने वैद्यकीय जांच की। बताया गया कि, यहां आगामी पांच दिनों तक शिविर लगाया जाएगा। तहसीलदार बालासाहेब मस्के ने बताया कि, इसी तरह बाद में यहां टीकाकरण शिविर भी लगेगा।
स्वास्थ्य योजना: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी खरीदने के 6 फ़ायदे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आरोग्य संजीवनी नीति का उपयोग निस्संदेह कोई भी व्यक्ति कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बिल्कुल सस्ती है और फिर भी आवेदकों के लिए कई गुण प्रदान करती है। यह रुपये से लेकर चिकित्सा व्यय को कवर करने में सक्षम है। 5 लाख से 10 लाख। साथ ही, आप लचीले तंत्र के साथ अपनी सुविधा के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। आप ऑफ़लाइन संस्थानों की यात्रा किए बिना पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। आरोग्य संजीवनी नीति सामान्य के साथ-साथ नए जमाने की उपचार सेवाओं को भी कवर करने के लिए लागू है। इसलिए, यह निस्संदेह आज की सबसे अच्छी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है।
• लचीला
लचीलापन एक बहुत ही बेहतर पहलू है जिसकी किसी भी प्रकार की बाजार संरचना में मांग की जाती है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी ग्राहक को अत्यधिक लचीलापन प्रदान करती है। व्यक्ति अपने लचीलेपन के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। इसके अलावा, ग्राहक पॉलिसी के कवरेज को विभिन्न पारिवारिक संबंधों तक बढ़ा सकता है।
• नो-क्लेम बोनस
यदि आप पॉलिसी अवधि के दौरान कोई दावा नहीं करते हैं तो आरोग्य संजीवनी पॉलिसी नो-क्लेम बोनस की सुविधा देती है। उस स्थिति में यह बोनस आपके लिए 5% तक बढ़ा दिया जाता है। आपके द्वारा बनाया गया पॉलिसी प्रीमियम यहां आधार के रूप में कार्य करता है और इसके ऊपर यह बोनस छूट के रूप में उपलब्ध है।
• सादगी
ग्राहक के लिए आरोग्य संजीवनी पॉलिसी को संभालना बहुत आसान है। इसमें समान कवरेज शामिल है और इसमें ग्राहक के अनुकूल विशेषताएं हैं। इस पॉलिसी के नियम और शर्तों को समझने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इससे पॉलिसी खरीदना आसान काम हो जाता है।
• अक्षय
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य नीति की वैधता अवधि 1 वर्ष है। इसलिए, यह आपके लिए अपनी पसंद का निर्णय लेने के लिए विभिन्न विकल्प खोलता है। आप या तो प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं या योजना को नवीनीकृत कर सकते हैं। अंत में, आप चाहें तो योजना को बंद भी कर सकते हैं।
• व्यापक कवरेज
यदि कोई व्यक्ति आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के साथ खुद को पंजीकृत करता है तो वह लंबा कवरेज प्राप्त कर सकता है। यह वास्तव में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से संबंधित बहुत सारे खर्चों को कवर करता है। इसमें दंत चिकित्सा उपचार, अस्पताल में भर्ती होने के खर्च आदि शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती होने से पहले से लेकर अस्पताल में भर्ती होने के बाद तक के सभी खर्च इस पॉलिसी द्वारा कवर किए जाते हैं। इसलिए, यह नीति कई प्रकार के चिकित्सा व्ययों के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक समग्र दृष्टिकोण है।
• बजट के अनुकूल
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य योजना एक व्यक्ति के लिए बिल्कुल सस्ती है। यदि आप सीमित कवरेज के लिए आवेदन करते हैं तो कीमत बिल्कुल वाजिब है। इसलिए, जरूरत पड़ने पर आप अपने लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल का विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आरोग्य संजीवनी नीति समझने में बहुत ही सरल नीति है और उपरोक्त लाभों के अलावा अन्य लाभ भी प्रदान करती है। सभी सामान्य बीमा कंपनियां ग्राहकों को यह पॉलिसी सुविधा प्रदान करने के लिए बाध्य हैं। हालांकि, यह सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं है और ग्राहक को इस पॉलिसी की सेवाएं प्राप्त करने के लिए भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अगर वह स्वस्थ जीवन शैली का पालन करता है और उसे पहले से कोई मेडिकल समस्या नहीं है, तो उसे इस पॉलिसी को खरीदने से पहले मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, इस नीति के लिए आवेदन करते समय केवल नीति निर्माताओं को ही सच्चाई का उत्तर देने का प्रयास करें।
SSC MTS Cut Off 2023: जानें SSC MTS Tier -1 कटऑफ और पिछले वर्ष का कटऑफ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत में केंद्रीय सरकारी नौकरियों की मुख्य भर्तियों हेतु अधिसूचना तथा भर्तियों हेतु परीक्षा का आयोजन करता रहा है। हाल ही में एसएससी ने SSC MTS और हवलदार के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और यह ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2023 तक जारी रहने वाला है। आवेदन के बाद परीक्षा होगी तथा उसके बाद सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) में आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष आयोग ने Sarkari Job एसएससी एमटीएस भर्ती के तहत कुल 12523 पदों (हवलदार हेतु 529 पद) पर अधिसूचना जारी किया है लेकिन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती संख्या अभी अनिश्चित मानी जा सकती है। आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती टियर -1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है और इस भर्ती परीक्षा हेतु SSC MTS Syllabus भी जारी कर दिया गया है।
SSC MTS Tier 1 Cut Off 2023 क्या रह सकता है?
एसएससी एमटीएस कटऑफ को पदों की संख्या तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या प्रभवित करती रही है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भर्ती पदों में वृद्धि की गई है और संभवतः इस वर्ष आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है तथा इन कारणों से SSC MTS Cut Off 2023 बढ़ सकता है लेकिन यह उम्मीदवार के वर्ग तथा प्रदेश के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि आयोग के द्वारा भर्ती पदों की संख्या अभी तक सुनिश्चित नहीं कि गई है।
SSC MTS Tier 1 Expected Cut Off 2023
हम आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से वर्ग के अनुसार SSC MTS Expected Cut Off 2023 के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 100-110
• ओबीसी 95 -100
• एससी 90-100
• एससी 80-87
• पुर्व सैनिक 40-50
• विकलांग 91-95
• श्रवण विकलांग 45-50
• नेत्रहीन 75-80
SSC MTS Cut Off 2023 – वर्ग के अनुसार पिछले वर्ष का कटऑफ
उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु पिछले वर्षों के कटऑफ को देखकर SSC MTS Cut Off 2023 का अनुमान लगा सकते हैं। इसलिए हम आपको उम्मीदवार के वर्गों के अनुसार SSC MTS Previous Year cutoff के बारे में निम्नलिखित टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 110.50
• ओबीसी 101
• एससी 100.50
• एससी 87
• पुर्व सैनिक 49.50
• विकलांग 93
• श्रवण विकलांग 49
• नेत्रहीन 76
SSC MTS के पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11994 मल्टीटास्किंग और 529 हवलदार के पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो MTS के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा हवलदार के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता यही है।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही जरूरी है, कि परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटे में मिले 1.65 नए केस, 2.64 लाख लोग ठीक हुए, 3463 लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: अच्छी खबर: लगातार कम हो रहे कोरोना पॉजिटिव मामले, 92 संक्रमित मिले, 7 मौतें
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona : नागपुर में 392 नए मरीज, बढ़ा ठीक होने वालों का आंकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना की तीसरी लहर को रोकेगी हेल्थ केयर टीम, कम हुए मरीज, ऑक्सीजन की मांग घटी
दैनिक भास्कर हिंदी: आज 60 व्यक्ति रिकवर हुए, कुल रिकवर की संख्या 9479 जिले में 27 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 395!