- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 5 हजार किलो महुआ और 50 हजार लीटर...
5 हजार किलो महुआ और 50 हजार लीटर मदिरा पकड़ी - आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर का कुचबंधिया मोहल्ला अवैध और कच्ची शराब बनाने के लिये कुख्यात है। कई बार यहाँ आबकारी विभाग और पुलिस ने दबिश देकर महुआ लाहन और कच्ची शराब पकड़ी है इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। कुछ दिन बाद फिर यहाँ शराब बनाने का काम शुरू हो जाता है। ऐसी ही शिकायत पर आबकारी टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की तो कुचबंधिया मोहल्ला में 5 हजार किलो महुआ लाहन और 50 लीटर से ज्यादा हाथ भट्टी मदिरा पकड़ी गई। आबकारी विभाग ने 14 प्रकरण दर्ज किये हैं जिसमें 10 महिलाएँ व एक पुरुष शामिल है। कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति भी बनी, लेकिन स्टॉफ की संख्या ज्यादा होने से किसी की नहीं चली। कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर माफियाओं तथा संगठित अपराध के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को भी कुचबंधिया मोहल्ला क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम जैसे ही मोहल्ले में पहुँची महिलाओं ने घेराबंदी करके रोना और चिल्लाना शुरू कर दिया। आबकारी िवभाग और घमापुर पुलिस ने मोर्चा सँभाला और अपनी कार्रवाई जारी रखी। टीम ने जैसे ही कुछ घरों की तलाशी ली तो वहाँ अवैध कच्ची मदिरा बन रही थी। कार्रवाई के दौरान लगभग 5000 किलो महुआ लाहन व लगभग 50 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई।
टीम ने विन्दो बाई कुचबंधिया, सामली बाई, शारदा बाई, संसो बाई कुचबंधिया, रामसखी बाई, पुष्पाबाई, दीपमाला बाई, जग्गोबाई कुचबंधिया, प्रिया बाई, सीमा बाई कुचबंधिया व एक पुरुष सोनू कुचबंधिया तथा 3 अज्ञात के िखलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। कार्रवाई के दौरान जीडी लाहौरिया, रामजी पांडे, भारती गोंड़, नीरज दुबे आदि की मौजूदगी रही।
Created On :   5 Jan 2020 5:57 PM IST