सिंगरौली में 50 बेड का आईसोलेशन वार्ड तैयार,आज से मिलेगी सेवाएं

50-bed Isolation Ward in Singrauli ready, services will be available from today
सिंगरौली में 50 बेड का आईसोलेशन वार्ड तैयार,आज से मिलेगी सेवाएं
सिंगरौली में 50 बेड का आईसोलेशन वार्ड तैयार,आज से मिलेगी सेवाएं

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। एनसीएल के जयंत स्थित नेहरु शताब्दी चिकित्सालय ने कोरोना वायरस की महामारी से लडऩे कमर कस ली है। इस कड़ी में एनसीएल प्रबंधन ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए चिकित्सालय में 50 बेड का एक अलग आइसोलेसन वार्ड तैयार कर रहा है। आइसोलेशन वार्ड गुरुवार से चालू हो जाएगा। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने एनएससी में आने वाले मरीजों की इन्फ्रारेड थर्मामीटर से स्कैनिंग की जा रही है। अस्पताल में सभी डॉक्टर व स्टाफ को जरूरत मुताबित मास्क एवं अन्य मेडिकल उपकरण दिये गए हैं। आपात स्थिति से निबटने व अस्पताल में भीड़ कम करने के क्रम में आंख, कान, हड्डी रोग से जुड़ी ओपीडी को बंद किया गया है। सामान्य ओपीडी का समय 9 से 2 बजे तक रखा गया है। सभी आपातकालीन सेवाएं यथावत चल रही हैं। जुखाम व बुखार के मरीजों के तुरंत देखरेख  हेतु अलग से भी व्यवस्था की गई है। इसके अतरिक्त स्टाफ  व अस्पताल में आने वालों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, साफ.-सफाई आदि के बारे में सूचना के अलग-अलग माध्यमों से बताया जा रहा है। अस्पताल परिसर में साफ -सफाई व सेनीटाइजेशन का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। कोरोना के अप्रसार एवं इससे जुड़े महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील जानकारी तक शीघ्र पहुंच बनाने के लिये एनसीएल प्रबंधन ने मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
 

Created On :   26 March 2020 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story