- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फड़बाज के कब्जे से मुक्त कराई 50...
फड़बाज के कब्जे से मुक्त कराई 50 लाख की शासकीय जमीन
अवैध रूप से बनाए गए मकान पर भी चला बुल्डोजर, संयुक्त टीम ने छुई खदान क्षेत्र में की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । फड़बाज व नशे का कारोबार करने वाले आरोपी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाये गये मकान पर बुल्डोजर चलाकर 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शारदा चौक रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे छुई खदान क्षेत्र में कार्रवाई की गई। क्षेत्र में फड़बाज मंजू चक्रवर्ती ने करीब 4 हजार वर्गफीट भूमि पर कब्जा कर मकान बना लिया था। आरोपी द्वारा इसी क्षेत्र से जुआ खिलाने के साथ नशे का कारोबार भी किया जा रहा था। टीम ने कार्रवाई कर मकान का पूरा हिस्सा गिरा दिया। मंजू चक्रवर्ती के कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की कीमत 50 लाख रुपये आँकी गई है, जबकि ध्वस्त किये गये निर्माण का मूल्य 25 लाख रु. बताया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एएसपी अमित कुमार व तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में प्रभारी सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह, नायब तहसीलदार अरुण भूषण दुबे, ननि के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर की मौजूदगी रही।
दो दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज7 जुआ, सट्टा व नशा का कारोबार करने के साथ ही मंजू चक्रवर्ती पर दो दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। आरोपी का खौफ क्षेत्र में ऐसा था कि कोई उसके खिलाफ कुछ नहीं बोल पाता था। क्षेत्र में कार्रवाई करने पहुँचने वाली टीम पर कभी पत्थर फेंके जाते तो कभी पालतू श्वानों को छोड़ दिया जाता। इस बार पूरी तैयारी के साथ टीम पहुँची और मकान का सामान तो खाली कराया ही, यहाँ रहने वाले किरायेदारों को भी समझाइश दी गई और उन्हें भी अन्यत्र भेजा गया। विवाद की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था। हालाँकि पूरी कार्रवाई के दौरान कोई भी अप्रिय स्थिति नहीं बनी जिसके कारण आसानी से जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
Created On :   29 Jan 2021 1:50 PM IST