- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ठेका कंपनी पर 50 हजार जुर्माना,...
ठेका कंपनी पर 50 हजार जुर्माना, लोकल हेड को हटाने के निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर-16 में करीब 15 दिनों पूर्व परिजन के साथ मारपीट और इसी दौरान भर्ती मरीज की जान जाने की घटना सामने आई थी। घटना में सिक्योरिटी में बड़ी लापरवाही उजागर होने के साथ निजी एबुंलेंस संचालकों के सक्रिय सिंडीकेट खुलासा भी हुआ था। घटना के बाद ठेका कंपनी एचएचएल हाईट्स द्वारा कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद प्रंबंधन ने कंपनी से स्पष्टीकरण भी मांगा था। कंपनी द्वारा कागजी खानापूर्ति करते हुए घटना के वक्त तैनात रहे सुपरवाइजर को जहां एक दिन के लिए निलंबित किया गया, वहीं 10 सुरक्षा कर्मियों को 10 दिनों के लिए निलंबित किया गया। वहीं हाथापाई के आरोपी रहे 2 वार्ड ब्वॉयज को भी निलंबित करने की बात सामने आई थी। वारदात के बाद अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ठेका कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रबंधन द्वारा ठेका कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना लगाते हुए कंपनी का काम देख रहे लोकल हेड को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रही कंपनी यूडीएस को हटाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। डीन डॉ. पीके कसार के अनुसार कंपनी की ओर की गई लापरवाही को देखते हुए कार्रवाई की गई है।
यह था मामला
मेडिकल अस्पताल में 20 मार्च को ठेका कंपनी के कुछ कर्मियों एवं एंबुलेंस चालकों ने मिलाकर वार्ड के अंदर घुसकर हंगामा करते हुए जमकर मारपीट की थी। ये लोग एक मरीज के परिजन द्वारा कम दर पर एंबुलेंस तय करने की बात पर बिफरे हुए थे। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई थी। घटना ने एंबुलेंस संचालकों के सिंडीकेट और ठेका कंपनी कर्मचारियों की मिलीभगत को उजागर कर दिया था।
Created On :   7 April 2022 10:50 PM IST