- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बार काउंसिल चुनाव में पहले दिन 56...
बार काउंसिल चुनाव में पहले दिन 56 दावेदारों ने परचे भरे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के आगामी 2 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश करना शुरु कर दी है। 16 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक चलने वाली नामांकन प्रकिया के पहले दिन शाम 4 बजे तक 56 दावेदारों ने नामांकन पत्र जमा किए। इनमें से 12 आवेदन मौजूदा सदस्यों के हैं और जबलपुर के 11 उम्मीदवारों ने भी अपने परचे दाखिल किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रशांत दुबे व सहायक निर्वाचन अधिकारी नलिनकांत बाजपेयी के अनुसार 14 अक्टूबर को नामांकन के पहले दिए शाम 4 बजे तक कुल 56 परचे जमा किए गए। इनमें मौजूदा सदस्य डॉ. विजय कुमार चौधरी, मो. मेहबूब अंसारी, राजेश व्यास (तीनों भोपाल), विवेक सिंह (इंदौर), राधेलाल गुप्ता व आरके सिंह सैनी ( दोनों जबलपुर), जय प्रकाश मिश्रा, जितेन्द्र कुमार शर्मा (दोनों ग्वालियर), प्रतापचंद्र मेहता (उज्जैन), राजेश पांडे, रश्मि रितु जैन (दोनों सागर) और दिनेश नारायण पाठक (शहडोल) के नाम हैं।
जबलपुर से 11 नामांकन भरे गए-
इसी तरह जबलपुर से 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा किए। इनमें आरके सिंह सैनी, राधेलाल गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार दुबे, खालिद नूर फखरुद्दीन, अहादुल्ला उस्मानी, आशीष त्रिवेदी (वर्तमान सदस्य आदर्शमुनि त्रिवेदी के पुत्र), रविन्द्र सिंह परिहार, शिव कुमार कश्यप, मो. शाकिर, मुकेश कुमार सुलाखे व मुकुन्द पांडे ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है। नामांकन पत्र जमा करने की प्रकिया 15 व 16 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक जारी रहेगी।
Created On :   15 Oct 2019 2:05 PM IST