- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तमिलनाडु जाने की तैयारी में थे 6...
तमिलनाडु जाने की तैयारी में थे 6 नाबालिग, जीआरपी ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहे 6 नाबालिगों से जब जीआरपी ने पूछताछ की तो इस बात का खुलासा हुआ कि वे सभी घर से बिना बताए आकर तमिलनाडु जाने की फिराक में हैं। जीआरपी ने इन्हें पकड़कर इनके परिजनों के हवाले कर दिया है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शनिवार की देर रात मदन महल स्टेशन में 6 नाबालिगों को संदिग्ध अवस्था में देखकर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे सभी कुंडम के रहने वाले हैं। सभी नाबालिग योजना बनाकर घर से बिना बताए निकले हैं और तमिलनाडु जा रहे हैं। इस जानकारी के बाद जीआरपी ने उनके परिजनों से संपर्क करना चाहा मगर संपर्क नहीं होने पर औपचारिक कार्रवाई करते हुए सभी को कुंडम पुलिस को सौंप दिया। कुंडम पुलिस द्वारा नाबालिगों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
Created On :   27 Jun 2021 10:28 PM IST