- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में सामने आए 6 नए मरीज -174...
जबलपुर में सामने आए 6 नए मरीज -174 पर पहुंचा आंकड़ा ,संक्रमित के भाई-बहन भी पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में हॉटस्पॉट क्षेत्रों से नए कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है, एक दिन पहले गुरुवार को जहां 15 नए मरीज मिले थे वहीं शुक्रवार को इसमें कुछ कमी आई, 6 नए मरीज सामने आए हैं जिसमें एक संक्रमित के दो भाई और दो बहन पॉजिटिव आए हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 174 तक पहुंच गई है।
आईसीएमआर से मिली रिपोर्ट में शाम को कोरोना संक्रमित मिले हड्डी गोदाम मैदान ठक्करग्राम निवासी मोहम्मद खालिद(29) पूर्व संक्रमित अकबरी बेगम और स्व. कनीजा बानो के पड़ोसी हैं और मोहम्मद इरशाद (21) पूर्व में संक्रमित आए गुलाम गौस और शहाना बानो और फराज अली के रिश्तेदार हैं। देर रात आई सैंपल रिपोर्ट में सभी अंसार नगर गोहलपुर के रहने वाले हैं तथा पहले से संक्रमित खतीब अंसारी के रिश्तेदार हैं। इनमें एमएम शाहिद(32), महिबबुल्लाह(50) गुरुवार को संक्रमित मिले खतीब अंसारी के भाई तथा मुजहिदा बी(55) और रशीदा बानो(48) खतीब की बहन हैं।
Created On :   16 May 2020 2:19 PM IST