- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई...
भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई तीन करोड़ की 6 हजार वर्गफीट जमीन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने बुधवार को नगर निगम एवं पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई कर अधारताल तहसील में रद््दी चौकी के समीप भू-माफिया के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। कार्रवाई में अमजद अली द्वारा जबलपुर विकास प्राधिकरण की 3 करोड़ 15 लाख की करीब 6300 वर्गफीट भूमि को भी मुक्त कराया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा एवं एसपी सिद्वार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई।
तहसीलदार अधारताल राजेश सिंह ने बताया कि अमजद अली द्वारा रद््दी चौकी के समीप 1200 वर्गफीट भूमि पर अवैध रूप से दो मंजिला मकान का निर्माण कर लिया गया था। इसको भी जेसीबी मशीनों से जमींदोज़ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अमजद अली ने मकान से लगी जेडीए की 6300 वर्गफीट जमीन पर भी बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर कबाड़ का गोदाम बना लिया था। कार्रवाई के दौरान बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर इस भूमि को भी अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। तोड़े गए मकान की कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपए और अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जेडीए की भूमि की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 85 लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, थाना प्रभारी अरविंद चौबे, नगर निगम के सहायक आयुक्त प्रदीप झारिया व अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने मदन महल पहाड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण का लिया जायजा
मदन महल क्षेत्र में बदनपुर व पहाड़ी क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने देखा। इस दौरान उन्होंने मदन महल दरगाह क्षेत्र का भी भ्रमण किया तथा सूपाताल व चौहानी मुक्तिधाम में विकसित उद्यान में किए गए पौधारोपण को देखा। साथ ही यहाँ लगाए गए पौधों के समुचित रखरखाव करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गढ़ा थाने के पीछे किए गए अतिक्रमण क्षेत्र का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत तथा एसडीएम दिव्या अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद कलेक्टर मदन महल पहाड़ी पर किए अतिक्रमणकारियों के पुनर्वास के लिए जगह देखने तेवर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यहाँ का सर्वे किया जाए। साथ ही दो-तीन हैंडपंप खुदवाएँ और फेंसिंग की व्यवस्था भी की जाए।
Created On :   23 March 2022 10:58 PM IST