सफर में थमीं 6 साल की बच्ची की सांसें, हीट स्ट्रोक की आशंका

6-year-old girls breath stopped in the journey, there is a possibility of heat stroke
सफर में थमीं 6 साल की बच्ची की सांसें, हीट स्ट्रोक की आशंका
गरीब नवाज कमेटी द्वारा रानीताल मुक्तिधाम में परिवार की मौजूदगी में बच्ची का कराया अंतिम संस्कार सफर में थमीं 6 साल की बच्ची की सांसें, हीट स्ट्रोक की आशंका

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कल्याण से बनारस जा रहे एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ उस वक्त टूट पड़ा, जब बीच रास्ते में ही 6 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जिला गाजीपुर के अंतर्गत मेहदाबाद तहसील निवासी सोनू पासवान, पत्नी प्रेमशिला और तीन बच्चों (एक बेटा और दो बेटियों) के साथ ट्रेन से कल्याण से बनारस जा रहा था। रास्ते में 6 वर्षीय बेटी सिवन्या का स्वास्थ्य खराब हो गया। माता-पिता को लगा कि घर पहुँचकर उपचार करा लेंगे लेकिन दोपहर करीब 2 बजे बच्ची की तबियत और बिगडऩे लगी। बच्ची के बेसुध हो जाने पर परिवार 4 बजे जबलपुर स्टेशन पर उतर गया और स्टेशन के बाहर आते ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। मजबूर माता-पिता को बिलखते देख किसी ने गरीब नवाज कमेटी को सूचना दी। इसके अलावा जीआरपी को भी सूचना दी गई। जीआरपी की टीम के साथ कमेटी के सदस्य बच्ची को विक्टोरिया चिकित्सालय लेकर गए, जहाँ चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार संभावना है कि बच्ची की मौत हीट स्ट्रोक के चलते हुई है।
परिवार की आर्थिक स्थिति खराब
कमेटी के इनायत अली ने बताया कि मृत बच्ची का पिता सोनू गाजीपुर में बुनकर का काम करता है। परिवार की हालात आर्थिक रूप से कमजोर थी। शव को गाजीपुर ले जाने के लिए वाहन का खर्च उठाने में वे अक्षम थे। ऐसे में गरीब नवाज कमेटी द्वारा रानीताल मुक्तिधाम में परिवार की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार कराया गया। इसके बाद परिवार को स्टेशन छोड़ा गया, जहाँ से वे गंतव्य की ओर रवाना हो गए। कमेटी की ओर से साबिर, मो. इम्तियाज, बाछू नांकनी, दीपक निगम, बाबू अली, रियाज अली आदि का सहयोग रहा।
वर्जन
6 वर्षीय बच्ची को परिवार के सदस्य और कुछ समाजसेवी कैजुअल्टी लेकर आए। बच्ची की मौत कुछ देर पहले ही हो चुकी थी। संभवत: हीट स्ट्रोक के चलते जान गई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद परिवार को शव सौंप दिया गया।
-डॉ. पंकज ग्रोवर, आरएमओ, जिला अस्पताल

 

Created On :   30 April 2022 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story