- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 6 years old girl died in accident, Boy hanged himself for mobile
दैनिक भास्कर हिंदी: मोबाइल नहीं दिया तो किशोर ने लर ली खुदकुशी, तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बच्ची की मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे। गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिया, तो निराश होकर 13 साल के किशोर ने घर में फांसी लगा खुदकुशी कर ली। सोमवार को धनकवड़ी इलाके में दर्शन मनिष भुतड़ा नामक लड़के ने आत्महत्या की। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार दर्शन अपने परिवार के साथ धनकवड़ी स्थित गणेश नगर में रहता था। उसके पिता निजी कंपनी में काम करते हैं, जबकि मां बैंक के कलेक्शन का काम करती हैं। दर्शन को मोबाइल पर गेम खेलने की लत लगी थी। उसकी यह लत छुड़ाने के लिए उसके माता-पिता ने मोबाइल देना बंद कर दिया था। इस बात से निराश होकर दर्शन ने बेल्ट की सहायता से फांसी लगा ली।
कार की टक्कर से बच्ची की मौत
तेज रफ्तार से जा रही कार की जोरदार टक्कर लगने से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गईं। मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे पिंपले गुरव इलाके में हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि लावण्या सचिन कड़लग नामक बालिका की मौत हो गई। घटना को लेकर सांगवी पुलिस थाने में उसके पिता ने शिकायत दी है। जिस अनुसार कार चालक दिलीप खंडू शिंदे (31, पिंपले गुरव) को गिरफ्तार किया है। सोमवार दोपहर लावण्या घर के सामने दोस्तों के साथ खेल रही थीं। उस वक्त वहां से तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसे तत्काल अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी जैसे ही सांगवी पुलिस को मिली पुलिस के दस्ते ने शिंदे को गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त की।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश: किसानों की कर्जमाफी के बाद खंडवा में किसान ने की आत्महत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: परेशान किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी, SDM ने शांत कराया मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: शिक्षक की प्रताड़ना से तंग छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, स्कूल में ही पी डाई
दैनिक भास्कर हिंदी: #MeToo कैम्पेन: आरोप से दुखी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने की खुदकुशी
दैनिक भास्कर हिंदी: बहन से फोन के लिए झगड़ा हुआ तो ट्रेन के सामने कूदी युवती