पुलिस को देख भाग रही ऑल्टो में मिली 62 हजार की शराब - अमखेरा रोड पर आरोपी को गिरफ्तार कर जाँच में जुटे अधिकारी 

62 thousand liquor found in Alto, fleeing to see police - officer arrested in investigation
पुलिस को देख भाग रही ऑल्टो में मिली 62 हजार की शराब - अमखेरा रोड पर आरोपी को गिरफ्तार कर जाँच में जुटे अधिकारी 
पुलिस को देख भाग रही ऑल्टो में मिली 62 हजार की शराब - अमखेरा रोड पर आरोपी को गिरफ्तार कर जाँच में जुटे अधिकारी 

डिजिटल डेेेस्क जबलपुर । गोहलपुर थानांतर्गत अमखेरा रोड पर मौजूद पुलिस कर्मियों को देखकर एक ऑल्टो कार सवार ने भागने की कोशिश की। इस पर उसे देखकर तत्काल घेराबंदी कर जब संबंधित ड्रायवर से पूछताछ की गयी तो उसने 62 हजार रुपए कीमत वाली 3 सौ पाव अंग्रेजी एवं 90 पाव देशी शराब को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे आगे की जानकारी भी लेनी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे अमखेरा रोड पर चैकिंग के लिए कुछ पुलिस कर्मी खड़े हुए थे। तभी वहाँ पर एक लाल रंग की ऑल्टो कार क्रमांक-एमपी 20 सीजे 0525 भी आ गयी लेकिन इसी बीच पुलिस को देखकर इसके चालक ने तेजी से कार को मोड़कर वापस भागने की कोशिशें शुरू कर दीं। यह नजारा जैसे ही पुलिस कर्मियों ने देखा तो उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने कार को रोककर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी ड्रायवर ने अपना नाम झंडा चौक कांचघर निवासी 32 वर्षीय विनोद उर्फ जानकीलाल चौधरी बताया और डिक्की के भीतर 6 पेटियों में रखी 3 सौ पाव एवं पीछे की सीट पर रखी 2 पेटियों में 90 पाव देशी शराब होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उक्त ऑल्टो कार एवं शराब को भी जब्त कर ड्रायवर को हिरासत में लेकर जाँच प्रारंभ कर दी है।

Created On :   8 May 2021 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story