कोरोना से जंग जीतकर लौटे आईपीएस सहित 7 पुलिसकर्मी, पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन

7 policemen, including IPS, who won by winning the war from Corona, greeted Pushpavarsha
कोरोना से जंग जीतकर लौटे आईपीएस सहित 7 पुलिसकर्मी, पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन
कोरोना से जंग जीतकर लौटे आईपीएस सहित 7 पुलिसकर्मी, पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते  जिले को  लॉक डाउन किया गया है। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।  इसके साथ ही कन्टेनमेंट जोन में भी भ्रमण कर लोगों को घरों में रहने हेतु समझाइश दी जा रही है।
 इसी दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद प्रशिक्षु भा.पु.से.   रोहित काशवानी, उप निरीक्षक सतीष झारिया पुलिस कन्ट्रोलरूम पहुंचे। पुलिस कन्ट्रोलरूम में पहले से ही उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन,   भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज  मनोहर वर्मा (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर   अगम जैन (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण   शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम डॉ राय सिंह नरवरिया सहित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा पुष्पवर्षा कर ताली बजाते हुये अभिनंदन किया। कोरोना वायरस को मात देकर लौटे  अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डॉक्टर और पैरा मैडिकल स्टाफ  तथा परिवारजनों , वरिष्ठ अधिकारियों एवं जबलपुर वासियों को धन्यवाद देकर कहा कि इन्होनें ही हमारे अंदर जीतने का जज्बा जगाया, जिसके कारण हम इस बीमारी से लड़ कर जीते है।
                  

Created On :   13 May 2020 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story