कोरोना से अब तक 8 मौतें, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 141 पर पहुंची

8 deaths from corona so far, number of positive patients reaches 141
कोरोना से अब तक 8 मौतें, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 141 पर पहुंची
कोरोना से अब तक 8 मौतें, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 141 पर पहुंची


डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईसीएमआर और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज मंगलवार की शाम मिली 68 सेम्पल की रिपोर्टस में एक व्यक्ति को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव पाए गए  सिंधी केम्प हनुमानताल के निवासी  जुमई उम्र 65 वर्ष की कल सोमवार 11 मई की दोपहर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी । उन्हें अचेतावस्था और गम्भीर हालत में उनके परिजनों द्वारा सोमवार 11 मई की दोपहर 12 बजे मेडिकल कॉलेज लाया गया था । सभी सम्भव प्रयासों के बावजूद सोमवार 11 मई को ही दोपहर 12.45 बजे उनका निधन हो गया । श्री जुमई की मृत्यु की वजहों के बारे में मेडिकल कॉलेज द्वारा अलग से बुलेटिन जारी की गई है ।  श्री जुमई के सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज शाम को प्राप्त हुई जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत्यु की संख्या आठ हो  और कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या 141 हो गई है । आज मंगलवार को कोरोना से स्वस्थ हुए चार लोगों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है । इस तरह जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 47 हो गई और एक्टिव केस अब 86 बचे हैं ।

Created On :   12 May 2020 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story