अवैध रूप से बिक्री हेतु रखा 80 लीटर डीजल जप्त, आरोपी गिरफ्तार

80 liters of diesel kept for sale illegally, accused arrested
अवैध रूप से बिक्री हेतु रखा 80 लीटर डीजल जप्त, आरोपी गिरफ्तार
अवैध रूप से बिक्री हेतु रखा 80 लीटर डीजल जप्त, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां अवैध रूप से डीजल संग्रहित कर उसका विक्रय करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर 80 लीटर डीजल जप्त किया है । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी अधारताल शैलेष  मिश्रा ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राजाबाबा कुटी संजय नगर में विशाल सिंह  ठाकुर अवैध रूप से डीजल एकत्र कर बिक्री हेतु रखे है, सूचना पर भडपुरा राजा बाबा कुटी के पास संजय नगर में दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति केन रखे मिला, जिसने पूछताछ पर अपना नाम विशाल सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी आनंद भवन कंचनपुर बताया चैक करने पर 3 केनों में 80 लीटर डीजल होना पाया गया । जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर उक्त डीजल वाहनों के चालकों से खरीदकर अवेैध रूप से बिक्री हेतु अपने पास रखना बताया, विशाल सिंह से 80 लीटर डीजल, 5  लीटर का माप, प्लास्टिक की सटक जप्त करते हुये विशाल सिंह के विरूद्ध धारा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


 

Created On :   29 Jan 2021 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story