आधी रात को सड़कों पर धूम मचाकर लगाते थे सट्टा -82 आरोपी गिरफ्तार, 48 दुपहिया भी जब्त

82 accused arrested, 48 two wheelers also seized-Betting was done on the streets at midnight
आधी रात को सड़कों पर धूम मचाकर लगाते थे सट्टा -82 आरोपी गिरफ्तार, 48 दुपहिया भी जब्त
मुंबई आधी रात को सड़कों पर धूम मचाकर लगाते थे सट्टा -82 आरोपी गिरफ्तार, 48 दुपहिया भी जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आधी रात के बाद मुंबई की सड़कों पर सट्टा लगाकर जानलेवा रेसिंग करने वाले युवाओं पर पुलिस ने शिकंजा सका है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने बड़ी तैयारी के साथ रेसिंग गिरोह पर कार्रवाई करते हुए 82 लोगों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों से रेसिंग में इस्तेमाल 48 मोटर साइकिल भी जब्त की है। महानगर के बांद्रा इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर सट्टेबाजी और रेसिंग का जानलेवा खेल चल रहा था। आरोपी अपने साथ-साथ दूसरों की भी जान खतरे में डाल रहे थे जिसके चलते बड़ी तैयारी के साथ मुंबई पुलिस की टीम ने आरोपियों पर सोमवार की रात दो बजे से चार बजे के बीच शिकंजा सका। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से संपर्क और रेस के लिए समय व जगह तय करते थे। डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि हमें कई शिकायतें मिलीं थीं जिनके बाद इस तरह की रेस से जुड़ी जानकारी इकठ्ठा की गई जैसे ही सोमवार देर रात रेस की जानकारी मिली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोचा। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 10 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। डीसीपी गेडाम ने बताया कि आरोपियों की संख्या काफी ज्यादा थी इसलिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में काफी समय लगा है। मामले की जांच के दौरान आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा जिससे आरोपियों के काम करने के तरीके का खुलासा हो सके। आरोपी रेस के साथ सट्टा भी लगाते थे इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी, मोटर वाहन कानून के साथ सट्टेबाजी के आरोप में भी एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले रविवार को मुंबई की ही बीकेसी पुलिस ने आधी रात को दो लड़कियों को मोटर साइकिल पर बिठाकर स्टंट करने वाले एक 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया पर स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई थी। 


 

Created On :   4 April 2023 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story