टूटी पटरी से गुजर गए गोंडवाना एक्सप्रेस के 9डिब्बे, ग्रामीण ने शर्ट उतारकर किया अलर्ट

9 coaches of Gondwana Express passed through broken tracks, villagers took off their shirt and alerted
टूटी पटरी से गुजर गए गोंडवाना एक्सप्रेस के 9डिब्बे, ग्रामीण ने शर्ट उतारकर किया अलर्ट
गोसलपुर-सिहोरा के बीच हुई घटना, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित टूटी पटरी से गुजर गए गोंडवाना एक्सप्रेस के 9डिब्बे, ग्रामीण ने शर्ट उतारकर किया अलर्ट

डिजिटल डेस्कजबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत जबलपुर-कटनी रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। दरअसल सिहोरा-गोसलपुर के बीच पटरी में टूटी हुई थी। सुबह दिल्ली से जबलपुर आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस टूटी हुई पटरी से गुजर रही थी। इसे ग्रामीणों ने देख लिया। एक ग्रामीण ने अपनी शर्ट उतारकर लहरा दी और ड्राइवर को अलर्ट किया। खतरे का आभास होते ही ड्राइवर ने गाड़ी खड़ी कर दी। हालांिक इस दौरान गोंडवाना एक्सप्रेस के 9 डिब्बे टूटी हुई पटरी को क्रास कर चुके थे। टूटे हुए हिस्से को ठीक करने में करीब एक घंटे का समय लगा। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित भी हुईं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से चलकर जबलपुर आने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस सुबह करीब 7 बजे सिहोरा और गोसलपुर के बीच से गुजर रही थी। एक जगह ट्रेन की पटरी टूटी हुई थी। जिसे ग्रामीणों ने देख लिया। मोहतरा निवासी ग्रामीण वासुदेव ने बताया कि ट्रेन टूटी पटरी के पास पहुँची ही थी कि उन्होंने ड्राइवर को अलर्ट करने के लिए शर्ट उतारकर लहरा दी। शर्ट लहराते देख ड्राइवर अलर्ट हो गया। उसने तत्काल गाड़ी को वहीं रोक दिया। हांलाकि इस दौरान ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी को पार कर चुके थे। ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
कई ट्रेनेें हुईं प्रभावित
जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर पटरी में क्रेक होने की जानकारी तत्काल मुख्यालय में दी गई। ट्रैक क्रेक की जानकारी मिलते ही डब्ल्यूसीआर के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद इस टूटे हिस्से को बदला गया। अचानक ट्रेन के रोके जाने से यात्री भी भी घबरा गए। जब उन्हें टूटी पटरी की जानकारी हुई तो वे भी कोच से उतर कर वहां पहुंच गए। करीब एक घंटे तक चले मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। पटरी टूटी होने की खबर लगते ही, जो ट्रेन जहाँ थी उसे वहीं रोक दिया गया। इसके चलते संघमित्रा को सिहोरा स्टेशन पर ही रोका गया। वहीं  दयोदय सहित अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।
 

Created On :   4 Sept 2021 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story