- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 9 people of the same family died in Sangli by drinking poison
महाराष्ट्र: सांगली में हुई चौंकाने वाली घटना, 9 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सामूहिक आत्महत्या का हो सकता है मामला

हाईलाइट
- संदिग्ध अवस्था में पड़े थे शव, आत्महत्या करने का अंदेशा
डिजिटल डेस्क, मुंबई । सांगली इलाके के अम्बिकानगर में एक ही परिवार में 9 लोगों की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। शुरुआती जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्यों ने जहर पीकर आत्महत्या करने का अंदेशा लगाया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत निर्माण हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकानगर में एक ही परिवार के नौ सदस्यों की जहर खाने से मौत हो गयी। माणिक वनमोर और पोपट वनमोर नाम के दो भाइयों ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली। मरने वालों में मां, पत्नी और बच्चे शामिल हैं। सोमवार सुबह शव मिलने के बाद घटना का पता चला।
आत्महत्या करने वाले लोगों के नाम पोपट यल्लाप्पा वनमोरे (उम्र 52), संगीता पोपट वनमोरे (48), अर्चना पोपट वनमोरे (30), शुभम पोपट वनमोरे (28), माणिक यल्लाप्पा वनमोरे (49), रेखा माणिक वनमोरे (45), आदित्य माणिक वनमोरे (15), अनिता माणिक वनमोरे (28) और अक्काताई वनमोरे (72) है। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
एमएलसी चुनाव-2022: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में 225 विधायकों ने दिया वोट
पन्ना: अर्धमियों का अन्न भी स्वीकार नहीं करते प्रभु: चंद्रशेखर गिरि जी महाराज
अजयगढ़ : महाराष्ट्र में हत्या के मामले में फरार आरोपी अजयगढ़ में गिरफ्तार
श्रीलंका आर्थिक समस्या: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच रोशन महानामा बोले, हमें एक-दूसरे की देखभाल की जरूरत
आस्था : मृदंग की गूंज में शहर में दाखिल हुई पालकी-बंटा महाप्रसाद