9 साल की बच्ची को आँगन में बंदरों ने नोंचा, बचाने वालों को भी नहीं बख्शा 3 लोगों को किया घायल

9-year-old girl was attacked by monkeys in the courtyard, not even the rescuers spared 3 people
9 साल की बच्ची को आँगन में बंदरों ने नोंचा, बचाने वालों को भी नहीं बख्शा 3 लोगों को किया घायल
9 साल की बच्ची को आँगन में बंदरों ने नोंचा, बचाने वालों को भी नहीं बख्शा 3 लोगों को किया घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । धनवंतरी नगर क्षेत्र में एक 9 साल की बच्ची को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया। बच्ची राधा कोष्टा जब अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी तभी बंदरों ने बच्ची को काटा। बच्ची को बचाने के लिए जब कुछ लोग दौड़े तो इनमें से दो लोगों को और बंदरों ने नोंचकर घायल कर दिया। गढ़ा के साथ अब मेडिकल कॉलेज के आसपास की बस्तियों में भी बंदरों ने अपना डेरा जमा लिया है। यहाँ लाल मुँह के उत्पाती बंदरों की टोली कुछ दिनों से ज्यादा सक्रिय है। सामुदायिक भवन के आसपास तो शाम के वक्त बंदरों की वजह से निकलना मुश्किल हो गया है। इसी तरह देवताल, मदन महल की पहाडिय़ों के करीब जो बस्तियाँ हैं उनमें भी उत्पाती बंदर सर्दियों के इन दिनों में ज्यादा मुसीबत बने हुये हैं। आये दिन किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे हैं। अभी खाने की तलाश में ये बंदर पहले से ज्यादा घातक साबित हो रहे हैं। पहाड़ों से ये सीधे बस्तियों में खाने की तलाश में आते हैं और खाना न मिलने पर हर दिन किसी न किसी को काटकर घायल करते हैं। बंदरों से परेशान क्षेत्र की जनता सीएम हेल्पलाइन तक में कुछ दिन से शिकायत कर रही है लेकिन अब तक इनको पिंजरों में कैद कर जंगलों में छोडऩे का इंतजाम नहीं हो सका है। 

Created On :   21 Jan 2021 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story