तलघर में छिप गया था दिल्ली से आया 6 सदस्यीय परिवार - पुलिस की मदद से कराया क्वारेंटीन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
तलघर में छिप गया था दिल्ली से आया 6 सदस्यीय परिवार - पुलिस की मदद से कराया क्वारेंटीन

डिजिटल डेस्क सतना। दिल्ली से कटनी होते हुए यहां सिंधी कैंप पहुंचे 6 सदस्यीय परिवार को  शुक्रवार को यहां अंतत: पुलिस की मदद से जीएनएम में क्वारेंटीन कराना पड़ा। दूसरों की नजरों से बचने के लिए यह परिवार घर के तलघर में छिप गया था। एहतियात के तौर पर जब  स्वास्थ्य विभाग की तमाम समझाइश काम नहीं आई तो एसडीएम पीएस त्रिपाठी और तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह कोलगवां थाने से पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे।
 ढाई घंटे चली नोकझोंक :--
आरोप है कि यह परिवार संस्थागत तौर पर क्वारेंटीन होने को तैयार नहीं था। जबकि इन्हें होम क्वारेंटीन की अनुमति देने का जोखिम लेना ठीक नहीं था। जानकारों ने बताया कि यहां के सिंधी कैंप निवासी एक ब्रेकरी कारोबारी दिल्ली में रहते थे। विगत 28 जून को कोरोना के संक्रमण के चलते उनकी मृत्यु हो गई थी। पत्नी और 2 बच्चे दिल्ली में थे। निधन की खबर पर यहां से इसी परिवार के 3 अन्य सदस्य दिल्ली गए हुए थे। सभी गोंडवाना एक्सप्रेस से शुक्रवार को कटनी पहुंचे। कटनी से निजी कार से यह परिवार सतना आया। जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग कराई और सिंधी कैंप स्थित अपने घर चला गया। उधर, जिला प्रशासन को पड़ोसियों ने इस आशय की सूचना दी और उनके होम क्वारेंटीन होने पर आपत्ति जताई। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो परिवार तलघर में जा छिपा। लिहाजा प्रशासन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। इससे पहले इस मसले पर सिंधी कैंप में तकरीबन ढाई घंटे तक नोकझोंक चली। दिल्ली से आए परिवार का दावा था कि दिल्ली के निजी अस्पताल में उनके संक्रमण की जांच हो चुकी है लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन इस दावे से सहमत नहीं था।

Created On :   4 July 2020 10:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story