- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डुमना रोड पर चार शावकों के साथ...
डुमना रोड पर चार शावकों के साथ घूमती दिखी मादा तेंदुआ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । डुमना एयरपोर्ट रोड पर रविवार की सुबह करीब 6 बजे एक मादा तेंदुए के साथ चार नन्हें शावकों को देखा गया। चश्मदीद ग्रामीणों के अनुसार बंजारी माता मंदिर के पास मादा तेंदुए ने चार शावकों के साथ सड़क क्रॉस की और नेचर पार्क की तरफ पहुँचकर जंगल की राह पकड़ ली। डुमना में तेंदुए के इस नए परिवार के दिखने से वाइल्ड लाइफ प्रेमियों में खुशी का माहौल है। इधर वन विभाग भी इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नन्हें शावकों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद हो गया है। सूत्रों के अनुसार वन विभाग के अफसरों ने रेस्क्यू टीम के साथ बीट गाड्र््स को भी सतत पेट्रोलिंग और निगरानी के निर्देश जारी किए हैं। विदित है कि ईडीके से जुड़ा डुमना का जंगली एरिया सालों से तेंदुओं का गढ़ रहा है। हाल ही के सालों में यहाँ के तेंदुए नए कॉरिडोर से ठाकुरताल की पहाडिय़ों तक पहुँचने लगे हैं, जिसके कारण इन तेंदुओं का शहरी इलाकों में भी मूवमेंट देखा गया है। पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद यूनिवर्सिटी, वेटरनरी कैंपस, एमईएस, गोराबाजार, भटौली और एमपीईबी के एरियों में तेंदुओं के कई परिवार नजर आ चुके हैं, जिसको लेकर वन्य प्राणियों की अलग-अलग टीमों ने अपने स्तर पर शोध भी किए थे। हालाँकि आधिकारिक तौर पर अभी तक जबलपुर में तेंदुओं की गणना नहीं हुई है, लेकिन ऐसा अनुमान है कि ईडीके और डुमना के साथ आसपास के जंगली एरिये में 50 से ज्यादा तेंदुए सक्रिय हैं।
Created On :   17 May 2021 3:11 PM IST