धमकी भरा पर्चा चिपकाकर कच्चे मकान में लगा दी आग

पुलिस ने किया मामला दर्ज, एक संदेही गिरफ्तार धमकी भरा पर्चा चिपकाकर कच्चे मकान में लगा दी आग


डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम इंद्राना में बीती रात एक अजीबो गरीब घटना घटित हुई। इस घटना में किसी सिरफिरे ने पहले एक मकान के बाहर धमकी भरे पोस्टर चिपकाए और फिर बीती रात मकान के दरवाजे पर बाहर से ताला लगाकर आग लगा दी। देर रात मकान में आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने ताला तोड़कर बर्मन परिवार के 5 सदस्यों को घर से बाहर निकाला। वहीं इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए जाने पर मामला दर्ज कर पुलिस ने एक संदेही को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम इंद्राना में रहने वाले बर्मन परिवार के युवक की करीब 5 माह पूर्व 14 जून 2021 को शादी हुई थी। शादी के बाद से युवक को धमकी मिल रही थी कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे दे और ऐसा नहीं करने पर परिवार के एक-एक सदस्य को जान से मार दिया जाएगा। परिजन इस धमकी को नजर अंदाज कर रहे। बीती रात धमकी देने वाले ने मकान में आग लगा दी। आग लगने से कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बर्मन परिवार की गृहस्थी का पूरा सामान जल गया व कच्चा मकान धराशायी हो गया। मामला दर्ज कर पुलिस संदिग्धों की धरपकड़ कर आग लगाने वालों की पतासाजी में जुटी है।
पहले टूट गई थी शादी-
पुलिस के अनुसार जाँच के दौरान परिजनों ने बताया कि उनके बेटे के साथ जिस युवती का विवाह हुआ है उसकी शादी कहीं दूसरी जगह लगी थी जो कि टूट गई थी, उसके बाद उनके बेटे से उसका विवाह हुआ था। परिजनों के बयान के बाद पुलिस युवती की पहली शादी जिस युवक से तय हुई थी, उस युवक की पतासाजी कर पूछताछ करने के प्रयास में जुटी है।
15 दिन पहले भी दी थी धमकी-
पुलिस के अनुसार जाँच के दौरान परिजनों ने बताया कि शादी के बाद कई बार उनके घर के बाहर इस तरह के पर्चे चिपकाए जा रहे थे। करीब 15 दिन पहले भी धमकी भरा पर्चा चस्पा किया गया था। पर्चे में किसी रंजीत का नाम है जो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। जाँच उपरांत पुलिस ने एक संदेही को पकड़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

Created On :   31 Oct 2021 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story