- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मसाला बनाने की पापुलर इंड्स्ट्री...
मसाला बनाने की पापुलर इंड्स्ट्री में भारी मात्रा में धनिया के डंठल, चांवल की कनकी, खराब मिर्च बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल इंड्स्ट्रीयल एरिया स्थित पापुलर इंडस्ट्रीज में क्राईम ब्रांच एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे एवं श्रीमति देवकी सोनवानी की संयुक्त टीम के द्वारा दबिश देते हुये चैकिंग की गयी तो फैक्ट्री के अंदर 5 बोरों में धनिया का डंठल, 7 बोरियों में चांवल की कनकी, 2 बोरों मे सफेद बुरादा, 3 बोरियों में सफेद काली मिर्च का पाउडर, 3 बोरों में खराब मिर्च, 1 बोरी मे लौंग टाईप का चूरा भरा हुआ मिला । पापुलर इंड्स्ट्रीज मे उपस्थित बालचंद्र कुकरेजा पिता स्व. गंगाराम कुकरेजा उम्र 58 वर्ष निवासी लेनार्ड स्कूल के पास थाना सिविल लाईन के द्वारा पापुलर इंड्स्ट्रीज में खाद्य मसालों का निर्माण करना बताया । खाद्य मसालों में प्रथम दृष्टया चांवल की कनकी, धनिया के डंठल, खराब सूखी लाल मिर्च को मिलाकर मसाला बनाना पाये जाने पर विधिवत कार्यवाही करते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय यादव, सुग्रीव तिवारी, सादिक, ज्ञानेन्द्र पाठक, जितेन्द्र दुबे की उपस्थिति में मौके पर ही मसालों के सैम्पल परिक्षण हेतु लियेे गये है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी का प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Created On :   29 Jan 2021 7:19 PM IST