- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मानव तस्करी और धर्मपरिवर्तन के लिए...
मानव तस्करी और धर्मपरिवर्तन के लिए जा रही 3 लड़कियां बचाई, नन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। मानव तस्करी व धर्मांतरण के संदेह पर बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने एक नन के पास से एक नाबालिग समेत जिन 3 लड़कियों को बचाकर सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया था, उन्हें बुधवार सुबह रघुराजनगर एसडीएम कोर्ट में पेश कर बयान कराए गए। जहां तीनों ने माता-पिता की इच्छा से पढ़ने और काम सीखने के लिए सतना आने की बात कही। तत्पश्चात एसडीएम के निर्देश पर तीनों को चाइल्ड लाइन की निगरानी में भेज दिया गया, साथ ही उनके परिजन को खबर देकर यहां बुलाया गया है।
गौरतलब है कि इन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर रात स्टेशन रोड पर समरिटन सोसायटी के लिए कार्य करने वाली सिस्टर फोशिले व धरम मराथे पुत्र शिवलाल 30 वर्ष के साथ झारखंड के साहबगंज जिला अंतर्गत फूलगंगा निवासी 22, 19 व 13 वर्षीय लड़कियों को पकड़ा था। जिन्हें पुलिस के समक्ष कर रात में चाइल्ड लाइन के हॉस्टल में रखा गया था। उक्त लड़कियों को गुरूवार सुबह बाल कल्याण समिति के समक्ष भी पेश किया जाएगा। इस संबंध में सिटी कोतवाल डॉ. राघवेन्द्र द्विवेदी ने धर्मांतरण की बात से साफ इंकार कर दिया। बीते माह भी उक्त संगठन के लोगों ने झारखंड से भोपाल ले जाई जा रही लड़कियों को मिशनरी के चंगुल से मुक्त कराया था। जिसमें जीआरपी के द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
Created On :   24 Aug 2017 12:29 PM IST