एक सड़क ऐसी जहां झमाझम बारिश के बीच तैरती हैं मछलियां 

A road where fishes swim in the midst of torrential rains
 एक सड़क ऐसी जहां झमाझम बारिश के बीच तैरती हैं मछलियां 
 एक सड़क ऐसी जहां झमाझम बारिश के बीच तैरती हैं मछलियां 

डिजिटल डेस्क  सतना। जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के पीछे नवनिर्मित एक सड़क  दोनों ओर जलनिकासी के लिए नालियां नहीं बनाए जाने के कारण  झमाझम बारिश के बीच प्राय: सड़क पर मछलियां तैरने लगती हैं। बारिश का पानी सड़क पर सैलाब बन कर बहने लगता है। बाद में बारिश के इसी गंदे पानी का जमाव हो जाने के कारण जिला खनिज कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी के नवनिर्मित कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों का सांस लेना दूभर हो जाता है। बुधवार की दोपहर सड़क पर सैलाब आने से सड़क पर मछलियां तैरने लगीं। 
अभी भी मेघ मेहरबान : 24 घंटे में पौने 4 इंच बरसात

चालू मानसून सीजन विदा विदाई की बेला में है,मगर बावजूद इसके जिला मुख्यालय में मेघ मेहरबान हैं। जिला मुख्यालय में पिछले 24 घंटे के दौरान 93 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इससे पहले बुधवार को तड़के गरज-चमक भयावह स्थिति में पहुंच गए। मौसम महकमे के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। पूरे जिले में बारिश की उम्मीद कम है लेकिन जिस हिस्से में बरसात होगी, वहां सामान्य से ज्यादा पानी गिर सकता है। बताया गया है कि मानसून ट्रफ रेखा बंगाल की खाड़ी से पूर्वी मध्यप्रदेश से होते हुए राजस्थान तक बनी हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्यप्रदेश के हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है। अच्छी खेती के लिहाज से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। मौजूदा बारिश धान की फसल के लिए अमृत के सामान मानी जा रही है , लेकिन खेत में पककर तैयार मूंग और उड़द की फसल को नुकसान है।    
 

Created On :   24 Sep 2020 12:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story