अचानक भड़की आग ने खड़ी फसल को किया स्वाहा

A sudden fire destroyed the standing crop
अचानक भड़की आग ने खड़ी फसल को किया स्वाहा
लाखों का नुकसान, क्षेत्र के लागों में आक्रोश अचानक भड़की आग ने खड़ी फसल को किया स्वाहा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। चरगवाँ थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया हार और नुनपुर के खेतों में अचानक आग भड़क उठी। इसके चलते जहाँ जमुनिया गाँव की करीब 40 एकड़ भूमि पर लगी फसल स्वाहा हो गई तो वहीं नुनपुर गाँव में ढाई एकड़ के खेत में लगी नरवाई धू-धू कर जल गई।
पुलिस ने बताया कि जमुनिया हार गाँव में रहने वाले कृषक मनीष राय, विनोद राय, अनीता एवं वृन्दावन राय के अलावा विशाल सिंह के खेतों में भी अचानक शनिवार की दोपहर आग लग गई। इस दौरान यहाँ के किसान जब तक कुछ समझ पाते, तब तक 40 एकड़ भूमि पर लगी उनकी गेहूँ की फसल खाक हो गई। इस घटना से क्षेत्रीयजन खासे आक्रोशित हो उठे और उन्होंने प्रदर्शन कर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को थाने में खड़ा करवाने की माँग कर डाली। इसके अलावा ग्राम नुनपुर निवासी कृषक बुद्धू गोंिटया के खेत में लगी नरवाई में भी ट्रांसफॉर्मर के कारण आग लग गई। यहाँ कुछ दिन पहले ही गेहूँ की फसल कट चुकने के कारण अधिक नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन क्षेत्रीय किसानों में दहशत का माहौल जरूर बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू कर दी है।

Created On :   17 April 2022 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story