प्रतिबंधित पॉलीथिन से भरा ट्रक जब्त, एक गोदाम को किया सील

जिला प्रशासन और नगर-निगम की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप प्रतिबंधित पॉलीथिन से भरा ट्रक जब्त, एक गोदाम को किया सील

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला प्रशासन और नगर निगम ने सोमवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित पॉलीथिन से भरे एक ट्रक को जब्त कर गोहलपुर थाने में खड़ा कराया गया है। वहीं सोमवार शाम को गेट नंबर-3 सुभाष नगर स्थित एक प्लास्टिक गोदाम को सील कर दिया गया है।
अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा को दूरभाष से सूचना मिली कि सागर से दो ट्रकों में भरकर प्रतिबंधित प्लास्टिक जबलपुर लाई जा रही है। सोमवार सुबह जिला प्रशासन, नगर िनगम, पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने आगा चौक स्थित सागर ट्रांसपोर्ट में छापा मारा। यहाँ पर ट्रक क्रमांक एमपी-20-जीए-7448 में प्रतिबंधित पॉलीथिन भरी हुई पाई गई। ट्रक को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए गोहलपुर थाने में खड़ा कराया गया। वहीं दूसरा ट्रक मौके से गायब हो गया।
गोदाम में खाली हुआ था दूसरा ट्रक
सोमवार शाम को सूचना मिली कि दूसरा ट्रक कृष्णा प्लास्टिक भरतीपुर के संचालक नानकराम खत्री के गेट नंबर-3 सुभाष नगर स्थित गोदाम में खाली किया गया है। तहसीलदार श्याम आनंद के नेतृत्व में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन, सीएसआई अर्जुन यादव, संदीप पटेल और वैभव तिवारी की टीम ने गोदाम में छापा मारा। छापे के दौरान गोदाम में प्रतिबंधित पॉलीथिन की 193 बोरियाँ मिलीं। इसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया है।

Created On :   26 Sept 2022 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story