झाड़ फूक के नाम पर पिटाई करने का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

Accused of beating in the name of chandelier reached behind bars
झाड़ फूक के नाम पर पिटाई करने का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे
झाड़ फूक के नाम पर पिटाई करने का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

बालिका से बरबरता का वीडियो वायरल होते ही सीएम शिवराज सिंह ने लिया संज्ञान
डिजिटल डेस्क सतना।
रामनगर थाना क्षेत्र के नादो गांव में भूत-प्रेत भगाने के नाम पर दुर्गा प्रतिमा के सामने तथाकथित पंडा के द्वारा बालिका की बेदम पिटाई करने का वीडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तब एसपी ने टीआई विद्याधर पांडेय को फौरन गांव के लिए रवाना कर दिया, जिन्होंने आरोपी ईश्वरदीन गुप्ता पुत्र रामलाल गुप्ता 45 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं पीडि़त बालिका को उपचार के अस्पताल ले गए। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 342,323, 508 एवं जेजे एक्ट 2015 की धारा 75 के तहत कायमी कर आरोपी को मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 
ठीक नहीं थी पीडि़त की दिमागी हालत 
जांच में यह बात सामने आई कि पीडि़त किशोरी की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती,जिसके कारण परिजन उसे दुर्गा पंडाल में पंडा के पास ले गए, जहां आरोपी ने भूत-प्रेत का साया बताकर इलाज के नाम पर उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान पंडाल में ग्रामीणों की भीड़ थी,मगर आस्था में डूबे लोगों ने इसका विरोध नहीं किया। 
 

Created On :   28 Oct 2020 12:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story