शादी का झांसा देकर 4 साल तक यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार 

Accused of sexually abusing a man for 4 years by marrying
शादी का झांसा देकर 4 साल तक यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार 
शादी का झांसा देकर 4 साल तक यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार 

 डिजिटल डेस्क सतना। महिला को शादी का झांसा देकर 4 साल तक यौन शोषण करने के आरोपी को नागौद पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई आरपी सिंह ने बताया कि कचलोहा निवासी मोहम्मद सिद्दीक पुत्र मोहम्मद हामिद 38 वर्ष ने थाना क्षेत्र के ही एक गांव की महिला से पहले दोस्ती की और फिर शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बना लिया। आरोपी के द्वारा उसे नागौद में ही कमरा दिलाया गया, जहां बीते 4 सालों से लगातार दैहिक शोषण कर रहा था, जिससे पीडि़ता ने एक बेटे को जन्म दिया जो तीन साल का हो चुका है। मगर जब महिला ने शादी का वादा याद दिलाया तो आरोपी ने मना कर दिया,लिहाजा उसने थाने में शिकायत कर दी तो जांच के पश्चात धारा 376 आईपीसी एवं एससी-एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी एक्ट के समक्ष पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इस कार्र्रवाई में उपनिरीक्षक मोहनी शर्मा, प्रधान आरक्षक धनेन्द्र दाहिया, आरक्षक पप्पू यादव, अमित सिंह, धर्मेन्द्र सिंह और मनोज शुक्ला शामिल थे।
 

Created On :   13 Oct 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story