लाखों के जेवरात चुराने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नगदी और माल बरामद

Accused of stealing jewelry worth lakhs, police recovered, cash and goods recovered
लाखों के जेवरात चुराने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नगदी और माल बरामद
लाखों के जेवरात चुराने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नगदी और माल बरामद


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत हुई चोरी, नकाबजनी की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चुराये हुए 4 लाख रुपए कीमत के सोने व चांदी के जेवरात व 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है।  
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनांक 29-1-21 की दोपहर लगभग 12-30 बजे नौशाद अहमद उम्र 51 वर्ष निवासी सैफनगर रद्दी चैकी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह घर पर हार्डवेयर की दुकान चलाता है।  28-1-21 की रात लगभग 9 बजे अपने परविार के साथ घर में ताला लगाकर रिश्तेदार के यहां शादी में रेल्वे ऑफीसर क्लब बजरंग कॉलोनी गया था। रात लगभग 2:45 बजे घर वापस आया देखा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, दरवाजा खुला था अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और आलमारी में रखे जेवरात एक सोने की चैन, एक मोती वाली सोने की चैन, एक जोड़ बाली, 2 जोडी टाप्स, एक अंगूठी, एक बास्केट वाली अंगूठी, लोंग 8 नग, कुल लगभग 8 तोला   एवं चांदी की पायल एक जोड़ी, 5 जोडी पायल पट्टी, 6 जोडी बिछिया, 4 अंगूठी, एक  मेहदी, आलमारी के लॉकर में क्रीम कलर के पर्स में रखे नगदी 40 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर रात में घर का ताला एवं आलमारी का लॉक तोड़कर नगदी एवं सोने चांदी के जेवर चुरा  ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
    गठित टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए एवं गोपनीय तार से पतासाजी की गयी तथा पूर्व मे पकड़े गये नकबजनो से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि नफीस उर्फ छुच्ची निवासी गली न. 5 मक्का नगर का संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ देखा गया है।  संदेही नफीस उर्फ छुच्ची पिता रसीद खान उम्र 27 वर्ष को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी जिसेन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर चुराए हुए जेवर  सोने की चैन, एक मोती वाली सोने की चैन, एक जोड़ बाली, 2 जोडी टाप्स, एक अंगूठी, एक बास्केट वाली अंगूठी, लोंग 8 नग, कुल लगभग 8 तोला  एवं चांदी की पायल एक जोड़ी, 5 जोडी पायल पट्टी, 6 जोड़ी बिछिया, 4 अंगूठी, एक  मेहंदी, नगदी 20 हजार रुपये जब्त  किए गए हैं। परिजनों ने पूछताछ पर बताया कि 20 हजार रुपये ही चोरी गये थे। 20 हजार रुपये अलमारी में रखे मिल गये थे।  उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी नफीस उर्फ छुच्ची नशा करने का आदी है, पूर्व में थाना गोहलपुर, हनुमानताल, विजय नगर में नकबजनी की वारदातों में पकड़ा गया है।
घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी गोहलपुर  आर.के. गौतम के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह , अमित सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, सादिक, अंदेश, राजा भैया, आशीष की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   30 Jan 2021 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story