- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Accused sibling gets lifetime imprisonment in rape case of minor
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग से दुराचार के मामले में आरोपी के भाई बहन को उम्रकैद की सजा

डिजिटल डेस्क, कटनी। एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे अपनी बहन के सहयोग से अपने घर में कैद कर लगातार तीन माह तक उसका शोषण करने के आरोप अदालत ने आरोपी भाई बहन को आजीवन कैद की सजा से दंडित किया है। विशेष न्यायाधीश कटनी श्रीमती माधुरी राज लालजी ने नाबालिग लड़की के अपहरण एवं दुराचार के मामले में गणेश उर्फ सुरजीत दाहिया निवासी खुलरी सिहोरा और आरोपी की बहन नूरी उर्फ निशा दाहिया को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित करने का आदेश पारित किया है।
प्रकरण के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के लालबहादुर शास्त्री वार्ड कटनी निवासी महिला ने नाबालिग बहन के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर कुठला थाने में अपराध क्रमांक 172/16, धारा 363, 366, 376 (2-1), 376 (2-एन), 323, 506 आईपीसी एवं धारा 3/4, 5 के आदि धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस द्वारा की गइ विवेचना के अनुसार पुलिस आरोपी गणेश उर्फ सुरजीत दाहिया पिता स्व.सरमन दाहिया निवासी खलरी सिहोरा द्वारा 18/4/2016 से 25/7/2016 तक नाबालिग को अपने कब्जे में रखकर उसके साथ दुराचार किया। न्यायालय ने माना कि आरोपी की बहन नूरी उर्फ निशा दाहिया पति रामसूरत दाहिया निवासी कुलगवां सतना ने अवयस्क पीड़िता के साथ अभियुक्त द्वारा किए गए दुराचार में षडयंत्र करके दुष्प्रेरणा का अपराध किया है।
अभियोजन के तर्कों, परिस्थितिजन्य साक्ष्य व पीड़िता के बयान के आधार पर न्यायालय ने आरोपी गणेश उर्फ सुरजीत को धारा 376 (2-ढ) आईपीसी एवं सहपठित धारा लैंगिक अपराधों में बालकों से सरंक्षण अधिनियम की धारा 5 ठ के अंतर्गत अपराध होकर अधिनियम की धारा 6 के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं एक हजार रुपए के अर्थदण्ड, धारा 366 में दस वर्ष के कारावास व एक हजार रुपए के अर्थदण्ड तथा धारा 363 में सात वर्ष के कारावास एवं धारा 323 आईपीसी में छह माह के कारावास और पांच सौ रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया।
इसी तरह आरोपी की बहन सह आरोपी नूरी उर्फ निशा को धारा 376 (2-ढ) / 120 बी आईपीसी एवं सहपठित धारा लैंगिक अपराधों में बालकों का सरंक्षण अधिनियम की धारा 16 के अंतर्गत अपराध होकर अधिनियम की धारा 17 के तहत आजीवन कारावास एवं एक हजार रुपए अर्थदण्ड, धारा 366 में दस वर्ष के सश्रम कारावास व एक हजार रुपए अर्थदण्ड तथा धारा 363 में सात वर्ष के कारावास एवं एक हजार रुपए के अर्थदण्ड दंडित करने का आदेश पारित किया है। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक एवं उप संचालक अभियोजन कटनी विजय उइके ने की।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1345 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16000 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 मई 2022, मंगलवार) जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी कि 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318.47 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 417 अंक यानी कि 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 16,259.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बैंक निफ्टी 794.30 अंको की बढ़त के साथ 34301.90 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष के सारे सूचकांकों में तेजी रही। मेटल सूचकांक में 6 % तथा ऑटो, बैंक, आयल एंड गैस, आईटी, कैपिटल गुड्स एंड एफएमसीजी सूचकांक में 2-3 % की वृद्धि हुई। निफ्टी के शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, जेएसडब्लू स्टील एवं ओएनजीसी में सबसे अधिक तेजी रही।
दैनिक चार्ट पर डोजी बनने के बाद बुलिश मारबोजु कैंडल बना है जो आनेवाले सत्रों के लिये ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने होरिजेंटल लाइन पर ब्रेकआउट दिया है जो नीचे के स्तरों से खरीदारी दर्शाता है। निफ्टी 21 एवं 50 दिनों के एचएमए के ऊपर टिक पाया है, वो भी मार्केट के ऊपर जाने का ही संकेत दे रहा है।
मोमेन्टम संकेतक आरएसआई तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्स हुए हैं जो निफ्टी में भी रिवर्सल का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15800 पर है एवं 16400 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।इस स्तर को पार करने के पश्चात नई खरीदारी आ सकती है। बैंक निफ्टी में सपोर्ट 33800 तथा अवरोध 35500 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 262 अंक की बढ़त के साथ 53,236 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 87 अंक की तेजी के साथ 15,929 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रपति से सम्मानित CBSE टॉपर को किडनैप कर 12 लोगों ने किया गैंगरेप
दैनिक भास्कर हिंदी: दुष्कर्म पीड़िता का गर्भपात कराने के आरोपी डॉक्टर को भेजा जेल
दैनिक भास्कर हिंदी: हौज खास गैंगरेप का मुख्य आरोपी ‘गुरु आशु महाराज’ हिरासत में
दैनिक भास्कर हिंदी: नन रेप केस: आरोपी बिशप के खिलाफ समन, केरल सरकार ने कहा- पीड़िता को न्याय मिलेगा
दैनिक भास्कर हिंदी: नन रेप केस: आरोपी बिशप बोला - कुछ लोग चर्च के खिलाफ, वे सिस्टर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं